जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव के ठिकाने पर छापामारी की गई है. इस मामले में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान घोटाले के मामले में उन्होंने कई बार आवाज उठाई. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्रालय और उससे जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है.
जमशेदपुर में पूर्व स्वाथ्य मंत्री के निजी सचिव के ठिकाने पर कार्रवाई मामले में जमशेदपुर पश्चिमी के जदयू विधायक ने कहा कि उन्होंने इसे विधानसभा सभा सत्र में भी उठाया था. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में झारखंड स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े लोग भी जांच के दायरे में हैं. जेडीयू विधायक ने कहा कि कोरोना काल में आयुष्मान योजना में सबसे अधिक घोटाला हुआ है.
सरयू राय ने कहा कि झारखंड में आयुष्मान का अभी भी 40 करोड़ का बिल बकाया है. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में कई ऐसे फर्जी अस्पताल हैं जो रजिस्टर्ड हो गए हैं. जबकि कई ऐसे अस्पताल हैं जिनके द्वारा आयुष्मान लाभ के लिए फर्जी बिल बनाया गया. उन्होंने बताया कि सरकार का मंत्रालय और सचिवालय इसमें शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद सच सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा कि एजेंसियों के पास इसके पुख्ता सबूत हैं तभी यह कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें:
रांची में कई जगहों पर ईडी की रेड, आयुष्मान घोटाले के तहत हो रही है कार्रवाई
एसडीपीआई कार्यालय में छापेमारी के बाद वापस लौटी ईडी, कई अहम दस्तावेज ले गई साथ
पाकुड़ में एसडीपीआई के कार्यालय में ईडी की टीम ने मारा छापा, मचा हड़कंप