ETV Bharat / state

करनाल का विक्रम 4 घंटे में बना करोड़पति, ऑनलाइन गेम ने ऐसे बदल डाली किस्मत - WON 3 CRORE BY MAKING TEAM

करनाल के शेखपुरा सुहाना के सरपंच के पति ने ऑनलाइन फैंटेसी ऐप में टीम बनाकर 3 करोड़ और थार जीती है.

sarpanch-husband-of-sheikhpura-suhana-won-rs-3-crore-and-thar-by-forming-team-in-ipl-fantacy-app
महिला सरपंच के पति ने जीते 3 करोड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 2, 2025 at 4:16 PM IST

Updated : April 2, 2025 at 5:02 PM IST

2 Min Read

करनाल: करनाल में शेख पुरा सुहाना की सरपंच रेखा के पति विक्रम ने 11 सर्किल एप पर आईपीएल मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपए और थार जीप जीती है. शेखपुरा सुहाना गांव के सरपंच पति विक्रम मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. पहले भी वो ऑनलाइन गेम खेल कर मोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं. इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद विक्रम के परिवार में खुशी का माहौल है. इस बीच आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.

2021 में भी जीत चुके 2.70 लाख रुपए : विक्रम ने बताया कि वे साल 2019 से ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं. इससे पहले भी साल 2021 में उन्होंने 2.70 लाख रुपए जीते थे. आईपीएल में 1 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में उन्होंने ₹49 में अपनी टीम बनाई थी. इसमें उन्हें नंबर वन रैंक मिला, जिसके बाद उन्हें 3 करोड़ रुपए और महिंद्रा थार दी गई है. इसके अलावा ड्रीम 11 में भी उन्हें ₹2 लाख रुपए मिले हैं.

IPL के फैंटेसी ऐप ने युवक को बनाया करोड़पति (ETV Bharat)

पत्नी बोलीं- सपने में भी नहीं सोचा करोड़पति बन जाएंगे : विक्रम की पत्नी सरपंच रेखा ने बताया मेरे पति को ऑनलाइन क्रिकेट खेलने का शौक है. कल रात को जब मुझे ये खबर मिली तो मैं हैरान रह गई. कभी सोचा भी नहीं था कि हम करोड़पति बन जाएंगे. जब नाम आया तो यकीन ही नहीं हुआ. खुशी कैसे बयां करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा है.

Won 3 Crore by Making Team
पत्नी और परिजनों में खुशी का माहौल (ETV Bharat)

पिता को स्क्रीनशॉट दिखाकर यकीन दिलाया : विक्रम कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑपरेटर का काम करता है. इसी से उसका घर चलता है. वो और उसकी पत्नी पंचायत फंड से गांव में गली-नालों का निर्माण, सीसीटीवी लगवाने और सफाई व्यवस्था पर काम और गांव का विकास करवाने में फोकस किए हुए हैं. विक्रम के पिता वेद प्रकाश ने बताया कि जब मुझे रात को बेटे की जीत की खबर मिली तो पहले मुझे यकीन नहीं हुआ, बाद में उसने मुझे फोन पर स्क्रीनशॉट दिखाया तो तब यकीन आया.

Won 3 Crore by Making Team
सरपंच पति विक्रम (ETV Bharat)
Won 3 Crore by Making Team
परिजनों ने मुंह मीठाकर मनाया जश्न (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में प्लंबर की चमकी किस्मत, लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी, पत्नी को बोला- अब तेरे लिए घर बनाऊंगा

करनाल: करनाल में शेख पुरा सुहाना की सरपंच रेखा के पति विक्रम ने 11 सर्किल एप पर आईपीएल मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपए और थार जीप जीती है. शेखपुरा सुहाना गांव के सरपंच पति विक्रम मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. पहले भी वो ऑनलाइन गेम खेल कर मोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं. इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद विक्रम के परिवार में खुशी का माहौल है. इस बीच आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है.

2021 में भी जीत चुके 2.70 लाख रुपए : विक्रम ने बताया कि वे साल 2019 से ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं. इससे पहले भी साल 2021 में उन्होंने 2.70 लाख रुपए जीते थे. आईपीएल में 1 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में उन्होंने ₹49 में अपनी टीम बनाई थी. इसमें उन्हें नंबर वन रैंक मिला, जिसके बाद उन्हें 3 करोड़ रुपए और महिंद्रा थार दी गई है. इसके अलावा ड्रीम 11 में भी उन्हें ₹2 लाख रुपए मिले हैं.

IPL के फैंटेसी ऐप ने युवक को बनाया करोड़पति (ETV Bharat)

पत्नी बोलीं- सपने में भी नहीं सोचा करोड़पति बन जाएंगे : विक्रम की पत्नी सरपंच रेखा ने बताया मेरे पति को ऑनलाइन क्रिकेट खेलने का शौक है. कल रात को जब मुझे ये खबर मिली तो मैं हैरान रह गई. कभी सोचा भी नहीं था कि हम करोड़पति बन जाएंगे. जब नाम आया तो यकीन ही नहीं हुआ. खुशी कैसे बयां करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा है.

Won 3 Crore by Making Team
पत्नी और परिजनों में खुशी का माहौल (ETV Bharat)

पिता को स्क्रीनशॉट दिखाकर यकीन दिलाया : विक्रम कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑपरेटर का काम करता है. इसी से उसका घर चलता है. वो और उसकी पत्नी पंचायत फंड से गांव में गली-नालों का निर्माण, सीसीटीवी लगवाने और सफाई व्यवस्था पर काम और गांव का विकास करवाने में फोकस किए हुए हैं. विक्रम के पिता वेद प्रकाश ने बताया कि जब मुझे रात को बेटे की जीत की खबर मिली तो पहले मुझे यकीन नहीं हुआ, बाद में उसने मुझे फोन पर स्क्रीनशॉट दिखाया तो तब यकीन आया.

Won 3 Crore by Making Team
सरपंच पति विक्रम (ETV Bharat)
Won 3 Crore by Making Team
परिजनों ने मुंह मीठाकर मनाया जश्न (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में प्लंबर की चमकी किस्मत, लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी, पत्नी को बोला- अब तेरे लिए घर बनाऊंगा

Last Updated : April 2, 2025 at 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.