बालोद: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. इस आरोप के खुलासे के बाद से बालोद में हड़कंप मच गया है. पुलिस के पास केस पहुंचा है और पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है.
पीड़िता ने बालोद पुलिस से की शिकायत: महिला ने पुलिस को बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती के लिए सरपंच ने कलेक्टर और अन्य अधिकारी का नाम लेकर पैसे मांगे. विधवा महिला का यह भी आरोप है कि सरपंच ने फोन कर अश्लील डिमांड रखी. महिला ने कुछ बातचीत के अंश भी रिकॉर्ड कर रखें हैं. पूरे मामले में रिकॉर्डिंग की जांच और पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी सरपंच को सजा देने की मांग:पीड़ित महिला का कहना है कि वह सरपंच को कड़ा जवाब देना चाहती है. वह भले गरीब है, लेकिन सम्मान के लिए लड़ना गलत नहीं है. कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और थाना में शिकायत दर्ज कराया है.
महिला ने सरपंच के खिलाफ फोन कर अश्लील डिमांड करने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है-मोनिका ठाकुर, ASP, बालोद
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 62, 75(2) और 318 (3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.