ETV Bharat / state

सरकाघाट की बेटी अन्वी सिंह बनी डीसी मंडी, प्रशासन की इस पहल के तहत मिला DC बनने का मौका - DC FOR A DAY ANVI SINGH

मंडी में जिला प्रशासन ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए 'डीसी फॉर ए डे' पहल की शुरुआत की है.

Sarkaghat Anvi Singh became DC Mandi
डीसी मंडी बनी अन्वी सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 8, 2025 at 2:53 PM IST

Updated : June 8, 2025 at 3:02 PM IST

2 Min Read

मंडी: जिला प्रशासन मंडी ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक और पहल शुरू की है. जिला प्रशासन ने इस पहल को 'डीसी फॉर ए डे' नाम दिया है. जिसके तहत बीते शुक्रवार को इस साल के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में चौथा व मंडी जिले की टॉपर बेटी अन्वी सिंह को एक दिन डीसी मंडी की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला.

मंडी में 'डीसी फॉर ए डे' पहल (ETV Bharat)

DC मंडी ने किया जोरदार स्वागत

अन्वी सिंह सरकाघाट क्षेत्र के डून गांव की निवासी है. अन्वी आलोक भारती विद्यालय कोटली की स्टूडेंट है. जिला प्रशासन की ओर से यह सम्मान अन्वी को उसकी उत्कृष्ट मेहनत और उपलब्धियों के लिए दिया गया. 6 जून को सुबह 9 बजे डीसी मंडी अपूर्व देवगन की उपस्थिति में जब अन्वी डीसी ऑफिस पहुंचीं तो उनका स्वागत डीसी मंडी और स्टाफ द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर अन्वी के पिता विक्रम सिंह और दादा भी मौजूद रहे.

Sarkaghat Anvi Singh became DC Mandi
अन्वी का स्वागत करते हुए डीसी मंडी (ETV Bharat)

"यह पूरा अनुभव मेरे जीवन के लिए यादगार दिन है. मुझे प्रशासनिक तंत्र को नजदीक से देखने और समझने का अवसर मिला. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने भी मुझे प्रशासनिक दायित्वों को समझाने में पूरा मार्गदर्शन दिया." - अन्वी सिंह, दसवीं टॉपर

लोगों की सुनी शिकायतें

डीसी की कुर्सी संभालते ही अन्वी सिंह को प्रशासनिक कार्यों की पहली जिम्मेदारी भूकंप पूर्वाभ्यास की निगरानी की मिली. उन्होंने वीसी कक्ष में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और पूर्वाभ्यास की बारीकी से समीक्षा की. अन्वी ने डीसी ऑफिस की विभिन्न शाखाओं का दौरा कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली और फील्ड निरीक्षण पर जाकर लोगों की शिकायतें भी सुनीं. इस मौके पर अन्वी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Sarkaghat Anvi Singh became DC Mandi
अन्वी सिंह के साथ डीसी मंडी अपूर्व देवगन (ETV Bharat)

"बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘अपना विद्यालय’, ‘अपना पुस्तकालय’ जैसे अभियानों के साथ अब ‘डीसी फॉर ए डे’ की पहल भी शुरू की गई है. स्कूली बच्चों को अगर समय पर सही मार्गदर्शन मिले तो वे सभी ऊंचाइयों को छू सकते हैं. अन्वी ने आज जम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का सफल निर्वहन किया." - अपूर्व देवगन, डीसी मंडी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 6 लाख छात्रों को दी जाएंगी स्टील की बोतल, सीएम सुक्खू ने की घोषणा

मंडी: जिला प्रशासन मंडी ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक और पहल शुरू की है. जिला प्रशासन ने इस पहल को 'डीसी फॉर ए डे' नाम दिया है. जिसके तहत बीते शुक्रवार को इस साल के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में चौथा व मंडी जिले की टॉपर बेटी अन्वी सिंह को एक दिन डीसी मंडी की कुर्सी पर बैठने का मौका मिला.

मंडी में 'डीसी फॉर ए डे' पहल (ETV Bharat)

DC मंडी ने किया जोरदार स्वागत

अन्वी सिंह सरकाघाट क्षेत्र के डून गांव की निवासी है. अन्वी आलोक भारती विद्यालय कोटली की स्टूडेंट है. जिला प्रशासन की ओर से यह सम्मान अन्वी को उसकी उत्कृष्ट मेहनत और उपलब्धियों के लिए दिया गया. 6 जून को सुबह 9 बजे डीसी मंडी अपूर्व देवगन की उपस्थिति में जब अन्वी डीसी ऑफिस पहुंचीं तो उनका स्वागत डीसी मंडी और स्टाफ द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर अन्वी के पिता विक्रम सिंह और दादा भी मौजूद रहे.

Sarkaghat Anvi Singh became DC Mandi
अन्वी का स्वागत करते हुए डीसी मंडी (ETV Bharat)

"यह पूरा अनुभव मेरे जीवन के लिए यादगार दिन है. मुझे प्रशासनिक तंत्र को नजदीक से देखने और समझने का अवसर मिला. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने भी मुझे प्रशासनिक दायित्वों को समझाने में पूरा मार्गदर्शन दिया." - अन्वी सिंह, दसवीं टॉपर

लोगों की सुनी शिकायतें

डीसी की कुर्सी संभालते ही अन्वी सिंह को प्रशासनिक कार्यों की पहली जिम्मेदारी भूकंप पूर्वाभ्यास की निगरानी की मिली. उन्होंने वीसी कक्ष में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और पूर्वाभ्यास की बारीकी से समीक्षा की. अन्वी ने डीसी ऑफिस की विभिन्न शाखाओं का दौरा कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली और फील्ड निरीक्षण पर जाकर लोगों की शिकायतें भी सुनीं. इस मौके पर अन्वी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Sarkaghat Anvi Singh became DC Mandi
अन्वी सिंह के साथ डीसी मंडी अपूर्व देवगन (ETV Bharat)

"बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘अपना विद्यालय’, ‘अपना पुस्तकालय’ जैसे अभियानों के साथ अब ‘डीसी फॉर ए डे’ की पहल भी शुरू की गई है. स्कूली बच्चों को अगर समय पर सही मार्गदर्शन मिले तो वे सभी ऊंचाइयों को छू सकते हैं. अन्वी ने आज जम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का सफल निर्वहन किया." - अपूर्व देवगन, डीसी मंडी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 6 लाख छात्रों को दी जाएंगी स्टील की बोतल, सीएम सुक्खू ने की घोषणा
Last Updated : June 8, 2025 at 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.