सरगुजा: जिले के लुण्ड्रा क्षेत्र के सिलसिला के एलुमिना रिफायनरी प्लांट में रविवार को हुए हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने संज्ञान लिया है. सीएम ने घटना की जांच का आदेश जिला प्रशासन को दिया है. इस आदेश के बाद सरगुजा कलेक्टर ने हादसे की जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया है.
दो दिनों में जांच दल कलेक्टर को सौंपेगा रिपोर्ट: दरअसल, एलुमिना रिफायनरी प्लांट में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की. सीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. कलेक्टर सरगुजा की ओर से गठित जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लुण्ड्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लुण्ड्रा, जिला श्रम पदाधिकारी अंबिकापुर, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंबिकापुर और औद्योगिक एवं सुरक्षा अधिकारी अंबिकापुर बहादुर सिंह कंवर को शामिल किया गया है. जांच दल मौके पर जाकर जांच करेगा. इसके बाद जांच रिपोर्ट दो दिनों के भीतर कलेक्टर को पेश करेगा.
एलुमिना रिफायनरी प्लांट में हुआ हादसा: सरगुजा के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सिलसिला में एलुमिना रिफायनरी प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. बंकर और भारी भरकर बेल्ट टूटकर मजदूरों पर गिर गया. घटना सुबह 11 बजे हुई. शिफ्ट में 10 मजदूर काम कर रहे थे, लिहाजा रेस्क्यू शुरू हुआ. 2 घायलों को निकालकर अम्बिकापुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद 3 अन्य घायलों की जानकारी सामने आई. शाम करीब 4:30 बजे 2 मजदूरों की लाश जब मलबे से निकाली गई, तब रेस्क्यू खत्म हुआ था. स्थानीय विधायक प्रबोध मिंज मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने सुरक्षा पर सवाल उठाए. अब इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है.