ETV Bharat / state

अलवर में पहली बार होगा सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम, कल केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव करेंगे शुरुआत - SANSAD SAMPARK SAMVAD PROGRAM

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार से अलवर में सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे.

Union Minister Bhupendra Yadav
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 11, 2025 at 1:35 PM IST

2 Min Read

अलवर: अलवर सांसद एवं केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र अलवर में सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर केन्द्रीय मंत्री मैदान से यह कार्यक्रम शुरू करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की करीब 400 ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे.

सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम की ये होगी रूपरेखा (ETV Bharat Alwar)

सांसद पहले साल 100 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम करेंगे. सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सांसद का अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद करना और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराना है. यह जानकारी शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के दक्षिण जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने दी.

पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बनी: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव - BJP FOUNDATION DAY

पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल तक अलवर ग्रामीण, रामगढ़, किशनगढ़बास, तिजारा, मुण्डावर के ग्रामों में केन्द्रीय मंत्री पहुंचकर संवाद कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने बताया कि सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम क्लस्टर स्तर पर चलाया जाएगा. एक कलस्टर में तीन गांवों को शामिल किया गया है. इसमें बड़े गांव में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि संपर्क संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं पर स्थानीय ग्रामीणों से बात करेंगे तथा समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराएंगे. यह कार्यक्रम 12 अप्रैल को अलवर संसदीय क्षेत्र में शुरू होगा. इसकी शुरुआत सुबह 11:45 बजे पृथ्वीपुरा गांव के हनुमान मंदिर मैदान से जाएगी.

पढ़ें: अलवर जिला मेडिकल हब की राह पर, निजी क्षेत्र में अच्छी चिकित्सा सुविधा भी जरूरी: भूपेन्द्र यादव - BHUPENDRA YADAV ON MEDICAL HUB

उन्होंने बताया कि संपर्क संवाद कार्यक्रम के दिन गांव में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा, जिसमें ग्रामवासी अपना मुफ्त चेकअप करवा सकेंगे. वहीं गांव में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार की स्टॉलें लगाई जाएंगी, जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप की ओर से निर्मित लोकल प्रोडक्ट्स की खरीद कर सकेंगे. इसके अलावा राजीविका स्टॉल, सखी डेयरी स्टॉल, अलवर डेयरी स्टॉल, हेल्थ कैंप स्टॉल, को आपरेटिव लीडिंग बैंक की स्टॉल, ग्रामीण बैंक की स्टॉल लगाई जाएंगी. इन स्टॉलों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिल सकेगी. वहीं लाभार्थी वर्ग की स्टॉल भी होगी.

अलवर: अलवर सांसद एवं केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र अलवर में सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर केन्द्रीय मंत्री मैदान से यह कार्यक्रम शुरू करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की करीब 400 ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे.

सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम की ये होगी रूपरेखा (ETV Bharat Alwar)

सांसद पहले साल 100 ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम करेंगे. सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सांसद का अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद करना और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराना है. यह जानकारी शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के दक्षिण जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने दी.

पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बनी: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव - BJP FOUNDATION DAY

पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल तक अलवर ग्रामीण, रामगढ़, किशनगढ़बास, तिजारा, मुण्डावर के ग्रामों में केन्द्रीय मंत्री पहुंचकर संवाद कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने बताया कि सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम क्लस्टर स्तर पर चलाया जाएगा. एक कलस्टर में तीन गांवों को शामिल किया गया है. इसमें बड़े गांव में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि संपर्क संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं पर स्थानीय ग्रामीणों से बात करेंगे तथा समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराएंगे. यह कार्यक्रम 12 अप्रैल को अलवर संसदीय क्षेत्र में शुरू होगा. इसकी शुरुआत सुबह 11:45 बजे पृथ्वीपुरा गांव के हनुमान मंदिर मैदान से जाएगी.

पढ़ें: अलवर जिला मेडिकल हब की राह पर, निजी क्षेत्र में अच्छी चिकित्सा सुविधा भी जरूरी: भूपेन्द्र यादव - BHUPENDRA YADAV ON MEDICAL HUB

उन्होंने बताया कि संपर्क संवाद कार्यक्रम के दिन गांव में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा, जिसमें ग्रामवासी अपना मुफ्त चेकअप करवा सकेंगे. वहीं गांव में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार की स्टॉलें लगाई जाएंगी, जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप की ओर से निर्मित लोकल प्रोडक्ट्स की खरीद कर सकेंगे. इसके अलावा राजीविका स्टॉल, सखी डेयरी स्टॉल, अलवर डेयरी स्टॉल, हेल्थ कैंप स्टॉल, को आपरेटिव लीडिंग बैंक की स्टॉल, ग्रामीण बैंक की स्टॉल लगाई जाएंगी. इन स्टॉलों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिल सकेगी. वहीं लाभार्थी वर्ग की स्टॉल भी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.