रायपुर: भारतीय जनता पार्टी संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत पूरे देश में विभिन्न आयोजन कर रही है. इसके साथ ही मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. शुक्रवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक प्रेसवार्ता ली. इस प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.
23 जून को भाजपा मनाएगी बलिदान दिवस: सांसद ने कहा "23 जून को सभी जिलों के मतदान केंद्रों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा. आज से 50 साल पहले पूरे देश में कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था और इमरजेंसी लगाकर देश को जेल बना दिया था. नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था. प्रेस के ऊपर सेंसरशिप लागू कर दी गई थी. लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी."
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "अब गांव-गांव गली गली शहर प्रदेश और देश को विकसित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना है. 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. पूरे विश्व की अगुवाई में भारत दुनिया का सबसे विकसित देश होगा. 11 साल पहले देश की इकानामी 11वें नंबर पर थी और अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है. जल्द ही आने वाले समय में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में भारत होगा."
स्कूल शिक्षा में लागू होगा योग: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आने वाले समय में योग को स्कूल शिक्षा में लागू किया जाएगा, जो आधुनिक भारत और नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होगा."