ETV Bharat / state

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया: सांसद बृजमोहन अग्रवाल - SANKALP TO SIDDHI CAMPAIGN

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि योग को स्कूल शिक्षा में लागू किया जाएगा.

SANKALP TO SIDDHI CAMPAIGN
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 21, 2025 at 10:22 AM IST

Updated : June 21, 2025 at 11:06 AM IST

2 Min Read

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत पूरे देश में विभिन्न आयोजन कर रही है. इसके साथ ही मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. शुक्रवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक प्रेसवार्ता ली. इस प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.

23 जून को भाजपा मनाएगी बलिदान दिवस: सांसद ने कहा "23 जून को सभी जिलों के मतदान केंद्रों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा. आज से 50 साल पहले पूरे देश में कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था और इमरजेंसी लगाकर देश को जेल बना दिया था. नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था. प्रेस के ऊपर सेंसरशिप लागू कर दी गई थी. लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी."

सांसद बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "अब गांव-गांव गली गली शहर प्रदेश और देश को विकसित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना है. 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. पूरे विश्व की अगुवाई में भारत दुनिया का सबसे विकसित देश होगा. 11 साल पहले देश की इकानामी 11वें नंबर पर थी और अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है. जल्द ही आने वाले समय में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में भारत होगा."

स्कूल शिक्षा में लागू होगा योग: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आने वाले समय में योग को स्कूल शिक्षा में लागू किया जाएगा, जो आधुनिक भारत और नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होगा."

लाइव छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025:दुर्ग के खालसा स्कूल में सांसद, विधायक, कलेक्टर, आईजी और बच्चों ने किया योग
योग सनातन धर्म की प्राचीन धरोहर जिसे दुनिया ने अपनाया, कोरबा में 500 स्थानों पर योग दिवस
चरण पादुका योजना: जशपुर के तपकरा से सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत पूरे देश में विभिन्न आयोजन कर रही है. इसके साथ ही मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. शुक्रवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक प्रेसवार्ता ली. इस प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.

23 जून को भाजपा मनाएगी बलिदान दिवस: सांसद ने कहा "23 जून को सभी जिलों के मतदान केंद्रों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा. आज से 50 साल पहले पूरे देश में कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था और इमरजेंसी लगाकर देश को जेल बना दिया था. नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया था. प्रेस के ऊपर सेंसरशिप लागू कर दी गई थी. लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी."

सांसद बृजमोहन अग्रवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "अब गांव-गांव गली गली शहर प्रदेश और देश को विकसित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना है. 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. पूरे विश्व की अगुवाई में भारत दुनिया का सबसे विकसित देश होगा. 11 साल पहले देश की इकानामी 11वें नंबर पर थी और अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है. जल्द ही आने वाले समय में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में भारत होगा."

स्कूल शिक्षा में लागू होगा योग: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आने वाले समय में योग को स्कूल शिक्षा में लागू किया जाएगा, जो आधुनिक भारत और नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होगा."

लाइव छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025:दुर्ग के खालसा स्कूल में सांसद, विधायक, कलेक्टर, आईजी और बच्चों ने किया योग
योग सनातन धर्म की प्राचीन धरोहर जिसे दुनिया ने अपनाया, कोरबा में 500 स्थानों पर योग दिवस
चरण पादुका योजना: जशपुर के तपकरा से सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
Last Updated : June 21, 2025 at 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.