गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है जिसमें शादी समारोह में शामिल होने आए बाइक सवार युवकों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. फिलहाल पेंड्रा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की में जुट गई है.
कौन था युवक : सुईधार गांव थाना बेलगहना का रहने वाला युवक ईश्वर लकड़ा अपने दोस्त दुर्गेश पैकरा के साथ पेंड्रा के लाटा में हो रहे शादी में शामिल होने पहुंचा था. वहां से गांव की तरफ तालाब आए हुए थे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही 108 संजीवनी एक्सप्रेस क्रमांक सीजी 04 एनए 9113 ने बाइक क्रमांक सीजी 31 ए 7017 को सामने से टक्कर मार दी.
हादसे में बाइक में सवार युवक ईश्वर लकड़ा और दुर्गेश पैकरा को आसपास के लोगों ने 112 की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर रास्ते मे ही ईश्वर लकड़ा की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा दुर्गेश पैकरा का घायल हालात में जिला अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पेंड्रा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर 108 संजीवनी एक्सप्रेस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है- ओम चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
एमसीबी में तलवार लहराने की घटना : मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक सिद्धबाबा घाट के पास तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था.जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया. जांच अधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि युवक के पास से धारदार तलवार बरामद की गई है. युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. युवक को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है,आगे भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है.
गांव एक लेकिन सरपंच दो, अब किसे सौंपे जनता अपना काम,देखिए अजीबो गरीब मामला
ऑपरेशन अंकुश : हत्या का आरोपी 12 साल बाद अरेस्ट, दुष्कर्मी भी सलाखों के पीछे
गंदे पानी से प्यास बुझा रहे ग्रामीण , सरकारी योजनाएं फेल, सरकारें बदली लेकिन नहीं बदली समस्या