नई दिल्ली/नोएडा: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा की सरकार दलित विरोधी है. इसीलिए ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन, उनके संघर्ष पर बनी फिल्म पर रोक लगाई गई है.
उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को पूरे देश में आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगी और फिल्म पर रोक लगाए जाने का विरोध करेगी. उन्होंने मांग की थी कि फिल्म के प्रदर्शन को ना रोका जाए और बिना काट छांट इसे रिलीज किया जाए.
वक्फ बिल को बताया गैर संवैधानिक: संजय सिंह ने वक्फ बोर्ड कानून पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा यह एक गैर संवैधानिक बिल है जो हमारी धार्मिक आजादी के खिलाफ है. मुझे लगता है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय इस बात को जरूर संज्ञान में लेगा. यह कानून संसद में पास हुआ है और वह न्यायाधीश थोड़ी न हैं. उसका काम है, कि कोई भी बिल पास हो रहा है वो संविधान के अनुरूप है या संविधान के खिलाफ है, इसको देखें और ऐसे कई बिल पास किए हैं पार्लियामेंट ने जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है और परिवर्तन किया है.
बंगाल दंगों पर संजय सिंह ने कहा: पश्चिम बंगाल दंगों पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि मुझे यह पूरा यकीन है कि ममता दीदी एक सक्षम योग्य मुख्यमंत्री हैं और निश्चित रूप से वह वहां की परिस्थितियों पर काबू पा लेगी और स्थिति सामान्य हो जाएगी.
तमिलनाडु के राज्यपाल पर सुप्रीम कोर्ट के दिये गये आदेश पर संजय सिंह ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार अगर कोई बिल पास कर कर भेजती है तो राज्यपाल एक बार वापस कर सकते हैं लेकिन उसको डेढ़ साल तक रोक नहीं सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है क्योंकि डेमोक्रेसी के अंदर चुनी हुई सरकार का सबसे बड़ा महत्व है अगर आप बिल्कुल 2 साल तक रोक रखेंगे तो उसे राज्य का विकास कैसे होगा.
ये भी पढ़ें- ''जेपीसी में दिए सुझाव नहीं माने गए''; वक्फ बिल पर AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ संदीप दीक्षित की आपराधिक मानहानि याचिका खारिज