ETV Bharat / state

धमतरी में रेत माफिया बेखौफ, अवैध रेत उत्खनन से ग्रामीण परेशान - SAND MAFIA IN DHAMTARI

धमतरी में बारना और राजपुर के ग्रामीण प्रशासन के पास अवैध खनन की शिकायत लेकर पहुंचे.

SAND MAFIA IN DHAMTARI
धमतरी अवैध खनन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 11:27 PM IST

2 Min Read

धमतरी: महानदी से रेत की चोरी धड़ल्ले से चल रही है. रोज सैकड़ों हाइवा रेत ले जाने लाइन लगाते हैं. पुल-पुलिया भी इनकी वजह से जर्जर के साथ साथ कमजोर हो रहे हैं. सोमवार को बारना के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अवैध रेत खनन के खिलाफ शिकायत की.

धमतरी में रेत माफिया बेखौफ: ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बारना और राजपुर सीमा महानदी से लगा हुआ है. दो तीन बार सीमांकन भी दोनों गांव के बीच किया गया और चिन्हांकित कर झंडी लगाया गया. लेकिन राजपुर वाले झण्डी को हटाकर अवैध रूप से बारना सीमा का रेत उत्खन्न कर रहे हैं.

धमतरी में रेत माफिया (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्राम पंचायत बारना के विरोध करने पर भी लगातार उतखनन काम जारी है. ग्राम विकास समिति और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि बुलाने और समझौता करने के लिये कई बार बारना प्रतिनिधिमंडल ने पहल किया लेकिन राजपुर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है और ना ही समझौता के लिये तैयार है. ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग को कई बार इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

SAND MAFIA IN DHAMTARI
प्रशासन से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारना गांव के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी: ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत बारना अपने सीमा के रेत को बचाने और उचित कार्रवाई कर दोनों गांव में सामंजस्य बनाया जाए. ग्रामीणें ने कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

इस मामले पर एडीएम ने रीता निषाद ने कहा कि खनिज विभाग को पत्र भेजा गया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट, एसपी ने की थाना प्रभारियों की सर्जरी
दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
महासमुंद में 12वीं के छात्र की हत्या, 10वीं के छात्र पर मर्डर का आरोप

धमतरी: महानदी से रेत की चोरी धड़ल्ले से चल रही है. रोज सैकड़ों हाइवा रेत ले जाने लाइन लगाते हैं. पुल-पुलिया भी इनकी वजह से जर्जर के साथ साथ कमजोर हो रहे हैं. सोमवार को बारना के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अवैध रेत खनन के खिलाफ शिकायत की.

धमतरी में रेत माफिया बेखौफ: ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बारना और राजपुर सीमा महानदी से लगा हुआ है. दो तीन बार सीमांकन भी दोनों गांव के बीच किया गया और चिन्हांकित कर झंडी लगाया गया. लेकिन राजपुर वाले झण्डी को हटाकर अवैध रूप से बारना सीमा का रेत उत्खन्न कर रहे हैं.

धमतरी में रेत माफिया (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्राम पंचायत बारना के विरोध करने पर भी लगातार उतखनन काम जारी है. ग्राम विकास समिति और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि बुलाने और समझौता करने के लिये कई बार बारना प्रतिनिधिमंडल ने पहल किया लेकिन राजपुर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है और ना ही समझौता के लिये तैयार है. ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग को कई बार इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

SAND MAFIA IN DHAMTARI
प्रशासन से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारना गांव के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी: ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत बारना अपने सीमा के रेत को बचाने और उचित कार्रवाई कर दोनों गांव में सामंजस्य बनाया जाए. ग्रामीणें ने कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

इस मामले पर एडीएम ने रीता निषाद ने कहा कि खनिज विभाग को पत्र भेजा गया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट, एसपी ने की थाना प्रभारियों की सर्जरी
दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
महासमुंद में 12वीं के छात्र की हत्या, 10वीं के छात्र पर मर्डर का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.