नारायणपुर: नक्सल प्रभावित नारायणपुर इन दिनों नक्सल ऑपरेशन को लेकर सुर्खियों में है. इसके इतर नारायणपुर में लगातार विकास हो रहा है. खास तौर पर संचार क्रांति और डिजिटल सेवाओं का विस्तार हो रहा है. अबूझमाड़ के घने जंगलों के बीच बसे कैम्प गारपा में अब मोबाइल सिग्नल की गूंज सुनाई देने लगी है.नारायणपुर पुलिस के सतत प्रयासों से जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित थाना सोनपुर क्षेत्र के गारपा में मोबाइल टावर लगाया गया है.
गारपा में मोबाइल सेवा का विस्तार: गारपा में मोबाइल टावर की स्थापना के बाद संचार व्यवस्था सुदृढ़ हुई है.दूसरी ओर ग्रामीणों में भी विकास की उम्मीदें जगी है. 27 मई को नारायणपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एवं तकनीकी समन्वय के सहयोग से अबूझमाड़ के अत्यंत संवेदनशील कैम्प गारपा में मोबाइल टावर लगाया गया है. मोबाइल टावर लगने से यहां के लोगभी अब मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे. मोबाइल फोन पर हो रही बात: टावर चालू होने के साथ ही आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण अब अपने परिजनों से सीधे बातचीत कर पा रहे हैं.क्षेत्र में इंटरनेट की उपलब्धता से अब लोग सरकार की योजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, और रोजगार संबंधी जानकारियों से भी जुड़ सकेंगे.
नारायणपुर के एसपी ने जताई खुशी: नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि संचार व्यवस्था मजबूत होने से अब ग्रामीण आपसी संवाद, सरकारी योजनाओं की जानकारी और रोजगार के अवसरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही रोजगार के अवसरों और देश-दुनिया की घटनाओं से भी ये लोग रुबरू हो सकेंगे. यह टावर क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

गारपा में चालू हुआ मोबाइल टॉवर अबूझमाड़ के सबसे अंदरूनी इलाकों में एक मजबूत नेटवर्क कवरेज प्रदान करेगा. इससे न केवल संचार सुविधा बेहतर होगी बल्कि ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी यह अहम भूमिका निभाएगा. - प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर
नारायणपुर पुलिस की अपील: नारायणपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस को अपना दोस्त समझे. किसी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क करें. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि अबूझमाड़ जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाके में नेटवर्क कनेक्टिविटी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यहां मोबाइल और संचार सेवा पहुंचने से प्रशासन की पकड़ भी क्षेत्र पर मजबूत होगी. इस क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी.
