जयपुर: विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता में 13 नवंबर 2024 को हुई हिंसा और आगजनी पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने सहायता राशि स्वीकृत की है. गृह विभाग ने 53 पीड़ितों के लिए 30 लखा 95 हजार की राशि स्वीकृत की है. गृह विभाग ने इस संबंध में टोंक कलेक्टर को निर्देश भी दिए हैं.
सात घायलों को एक-एक लाख की सहायता : गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक संजय मीणा राजंती, बलराम, फूलचंद, कजोड़ दिलबाग को एक एक लाख और मीठालाल को 70 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. इसके अलावा 39 दोपहिया वाहन चालकों के लिए 30-30 हजार की राशि स्वीकृत की गई है. जबकि 10 चौपहिया वाहन मालिकों के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
पढ़ें : समरावता हिंसा प्रकरण में 38 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत - RAJASTHAN HIGH COURT
क्षतिग्रस्त मकानों के लिए भी सहायता : वहीं, राज्य सरकार ने श्रतिग्रस्त मकान मालिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की राशि की राशि स्वीकृत गई है.
उपचुनाव के दौरान हुई थी हिंसा : गौरतलब है कि देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एक मतदान केंद्र पर एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के बाद इस मामले में तूल पकड़ लिया था. पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के लिए रात को गांव में दबिश दी थी. इस दौरान ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस में बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. बाद में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे और पीड़ितों को मुआवजे दिलाने की बात कही थी.