संभल : संभल हिंसा मामले में गठित SIT ने नखासा थाने में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से SIT ने 3 घंटे तक पूछताछ की है. बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को SIT की ओर से नोटिस दिया गया था, जिसके चलते मंगलवार को सपा सांसद अपना बयान दर्ज कराने के लिए नखासा थाने पहुंचे.
#WATCH | संभल, उत्तर प्रदेश: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल कोतवाली से रवाना हुए। संभल हिंसा मामले में वे आज SIT के सामने पेश हुए। https://t.co/50DuDVkqA3 pic.twitter.com/BN58uJk1qn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
सुबह लगभग 11.15 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सपा सांसद से SIT ने संभल हिंसा मामले में पूछताछ की. SIT ने उनसे किन-किन बिंदुओं पर सवाल किए और सांसद ने क्या जवाब दिए, उसे गोपनीय रखा गया है. वहीं SIT के सवालों के जवाब देकर थाने से बाहर निकले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बताया उच्च न्यायालय का जो आदेश था, जो जांच प्रक्रिया है, उसमें सहयोग देने के लिए नोटिस दिया गया था. उसके लिए मैं यहां आया था. अभी जांच पेंडिंग है. कहा कि जो मुझसे सवाल किए गए, मैंने उनका जवाब दे दिया है. वह जांच की प्रक्रिया है. उसमें मैं नहीं बोल सकता.
वहीं SIT प्रभारी एवं असमोली CO कुलदीप सिंह ने बताया कि जैसे कि आज उनका बयान दर्ज होना था, उसी क्रम में उन्हें बुलाया गया था. उनका बयान SIT के द्वारा दर्ज किया गया है और उसमें जांच के जितने भी बिंदु हैं, उन सभी पर पूछताछ की गई है. हमारी जांच लगातार चल रही है. जब तक इन्वेस्टिगेशन कंप्लीट ना हो, यह सब चीजें कहना सही नहीं है. अगर कोई ऐसा बिंदु हमारे समक्ष आता है, जिसमें लगेगा कि पूछताछ की जानी है तो हम किसी को भी पुनः बुला सकते हैं. फिलहाल अभी इन्वेस्टिगेशन चल रही है.