संभल: उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में कद्दावर नेता माने जाने वाले आजम खान की जब भैंस चोरी हुई थीं, तो रामपुर से लेकर लखनऊ तक सरकारी अमला हिल गया था. तब पुलिस ने उनकी भैंसों को ढूंढ निकाला था. हालांकि तब इस घटना की खूब चर्चा हुई थी. लेकिन, अब यूपी के संभल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जब एक शख्स की गाय लापता हुई, तो उसने पुलिस की मदद ली. उसने पुलिस को सूचित किया कि उसकी गाय गुम हो गई है. साहब ढूंढ कर ला दो! इसकी सूचना मिलते ही पुलिस न सिर्फ मौके पर पहुंची, बल्कि शख्स की खोई हुई गाय को भी बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई पर शख्स ने पुलिस को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें- योगी के मंत्री का दावा- गाय को दुलारो तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल; नाद-गौशाला में लेटने से ठीक होगा कैंसर
मामला सदर कोतवाली इलाके के एसडीएम कोर्ट के सामने मोहल्ला शहजादी सराय का है. यहां रहने वाले रंजीत नाम के शख्स की गाय एक सप्ताह पहले गायब हो गई थी. उसने अपनी गाय की काफी तलाश की, लेकिन उसकी खोई हुई गाय कहीं नहीं मिली. इस बीच उसे जानकारी मिली कि उसकी खोई हुई गाय किसी अन्य व्यक्ति के यहां पर बंधी हुई है. लेकिन, लड़ाई झगड़े की वजह से वह हिम्मत नहीं जुटा पाया.
इस पर रंजीत ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. फोन कर पुलिस से गुहार लगाई कि साहब, मेरी गाय गुम हो गई है. कृपया मेरी खोई हुई गाय वापस दिला दो. शख्स की इस अनूठी मांग को सुनकर पहले तो पुलिस भी चकरा गई. लेकिन, पुलिस ने शख्स को निराश नहीं किया. बल्कि बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने न सिर्फ गाय को बरामद किया, बल्कि उसके मालिक को सौंप दिया. इसके बाद रंजीत अपनी गाय को लेकर घर पहुंचा और पुलिस का धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- फिल्म पुष्पा-2 देखने पहुंचे लोगों पर उन्नाव पुलिस ने भांजी लाठियां, हूटिंग करने पर हुआ एक्शन