ETV Bharat / state

संभल में हाईवे पर चले लाठी-डंडे; पूर्णागिरी देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को फल विक्रेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - WATCH SAMBHAL VIDEO

लोग अपनी जान बचाते हुए सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, देखें वीडियो.

Etv Bharat
संभल में बहजोई हाईवे पर फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में हुई मारपीट. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 22, 2025 at 12:12 PM IST

2 Min Read

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में संतरे को लेकर फल विक्रेताओं और मां पूर्णागिरी के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया. संभल-बहजोई हाईवे पर फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा गया है.

लोग अपनी जान बचाते हुए सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है. मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बरेली सराय जनता पेट्रोल पंप के सामने संभल-बहजोई हाईवे का है.

संभल में बहजोई हाईवे पर चले लाठी-डंडे. (Video Credit; Social Media)

शुक्रवार देर रात बीच सड़क पर फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में भयंकर लड़ाई हुई. मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच जमकर लाठी डंडे चले. दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे को बुरी तरह से लाठियों से पीटते हुए दिखाई दिए हैं.

कई लोग तो अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए तो वहीं आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बताया जा रहा है कि नखासा थाना इलाके के गांव मंडली समसपुर के श्रद्धालु बस से मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी संभल में श्रद्धालुओं से भरी बस रुकी, जिसमें से कुछ श्रद्धालु बस से उतरकर संतरे खरीदने लगे. इसी दौरान फलों की कीमत को लेकर श्रद्धालुओं और विक्रेताओं में बहस हो गई.

मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस कुछ लोगों को थाने ले गई. कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी का सबसे बड़ा 'शादीलाल'; 8 सरकारी टीचरों संग फेरे लिए, लाखों का लोन कराया फिर रकम हड़प हो गया फरार

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में संतरे को लेकर फल विक्रेताओं और मां पूर्णागिरी के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया. संभल-बहजोई हाईवे पर फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा गया है.

लोग अपनी जान बचाते हुए सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है. मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला बरेली सराय जनता पेट्रोल पंप के सामने संभल-बहजोई हाईवे का है.

संभल में बहजोई हाईवे पर चले लाठी-डंडे. (Video Credit; Social Media)

शुक्रवार देर रात बीच सड़क पर फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में भयंकर लड़ाई हुई. मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच जमकर लाठी डंडे चले. दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे को बुरी तरह से लाठियों से पीटते हुए दिखाई दिए हैं.

कई लोग तो अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए तो वहीं आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बताया जा रहा है कि नखासा थाना इलाके के गांव मंडली समसपुर के श्रद्धालु बस से मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी संभल में श्रद्धालुओं से भरी बस रुकी, जिसमें से कुछ श्रद्धालु बस से उतरकर संतरे खरीदने लगे. इसी दौरान फलों की कीमत को लेकर श्रद्धालुओं और विक्रेताओं में बहस हो गई.

मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस कुछ लोगों को थाने ले गई. कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी का सबसे बड़ा 'शादीलाल'; 8 सरकारी टीचरों संग फेरे लिए, लाखों का लोन कराया फिर रकम हड़प हो गया फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.