समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से ऑनर किलिंग एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी इज्जत की खातिर 25 साल की बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था. उसने कई बार बेटी को समझाया पर वह नहीं मान रही थी. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.
समस्तीपुर में बेटी की हत्या : मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की. प्रेम-प्रसंग में घर से भागी युवती को वापस घर लाने के बाद नाराज पिता ने उसकी हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया.
#मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र से संबंधित...@bihar_police@bihar_iprd@ANI#samastipur #samastipurpolice #BiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/27T4ml5i8l
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) April 10, 2025
प्रेम-प्रसंग से नाराज था पिता: मामले को लेकर मृतक के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि पड़ोस के ही एक युवक के साथ युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले वह अचानक अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई थी. सामाजिक दबाव के बाद लड़की की बरामदगी दिल्ली से की गई व उसे गांव लाया गया. वहीं गांव में कुछ दिन रहने के बाद लड़की फिर से अचानक गायब हो गयी, मृतका की मां अपने पति से बार-बार पूछती रही, लेकिन वह टालमटोल करता रहा.

मां की शिकायत पर पिता गिरफ्तार: किसी अनहोनी के डर से मृतका की मां ने अपने मायके की मदद से अपनी बेटी की तलाश शुरू की. आखिरकार मृतक की मां इसकी शिकायत स्थानीय थाना को दी. मामले को लेकर हरकत में आई पुलिस ने जब जांच शुरू की तो घर के पीछे बंद बाथरूम से मृतक लड़की का शव बरामद किया गया. वहीं मां की शिकायत पर मृतक के पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दो दिन पहले हत्या कर शव को बाथरूम छुपाया: स्थानीय लोगों की माने तो शव से दुर्गंध होने लगा था जिससे यह आशंका जताया जा रहा है कि यह हत्या दो-तीन पहले कर शव को यहां छिपाया गया था. वैसे पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"यह ऑनर किलिंग का मामला है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक लड़की की मां के बयान पर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है." -वीरेंद्र कुमार मेधावी, पटोरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
ये भी पढ़ें
- हैवान बनी सौतेली मां! 8 साल की मासूम की हत्या, शव जला नहीं पायी तो बक्से में छुपाया
- मां ने एक माह की मासूम का गला घोंटकर ले ली जान, आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी? - newborn baby murder
- पूर्णिया में ट्रिपल मर्डर : ब्वायफ्रेंड के साथ मां ने दो बेटियों को मार डाला, सबूत मिटाने के लिए भांजा का भी किया कत्ल
- प्रेम विवाह करने की जिद पर अड़ी थी बेटी, हत्या करने के बाद पिता ने थाने में किया सरेंडर