ETV Bharat / state

ये तो हद है! पिता ने 'इज्जत' की खातिर बेटी की हत्या कर शव को बाथरूम में छिपाया - HONOR KILLING

प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी की बेरहमी से हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया. ऑनर किलिंग की घटना से सब हैरान हैं.

समस्तीपुर ने पिता ने बेटी की कर दी हत्या
समस्तीपुर ने पिता ने बेटी की कर दी हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 10, 2025 at 7:09 PM IST

3 Min Read

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से ऑनर किलिंग एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी इज्जत की खातिर 25 साल की बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था. उसने कई बार बेटी को समझाया पर वह नहीं मान रही थी. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.

समस्तीपुर में बेटी की हत्या : मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की. प्रेम-प्रसंग में घर से भागी युवती को वापस घर लाने के बाद नाराज पिता ने उसकी हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया.

प्रेम-प्रसंग से नाराज था पिता: मामले को लेकर मृतक के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि पड़ोस के ही एक युवक के साथ युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले वह अचानक अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई थी. सामाजिक दबाव के बाद लड़की की बरामदगी दिल्ली से की गई व उसे गांव लाया गया. वहीं गांव में कुछ दिन रहने के बाद लड़की फिर से अचानक गायब हो गयी, मृतका की मां अपने पति से बार-बार पूछती रही, लेकिन वह टालमटोल करता रहा.

समस्तीपुर में प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी का मार डाला
समस्तीपुर में प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी का मार डाला (ETV Bharat)

मां की शिकायत पर पिता गिरफ्तार: किसी अनहोनी के डर से मृतका की मां ने अपने मायके की मदद से अपनी बेटी की तलाश शुरू की. आखिरकार मृतक की मां इसकी शिकायत स्थानीय थाना को दी. मामले को लेकर हरकत में आई पुलिस ने जब जांच शुरू की तो घर के पीछे बंद बाथरूम से मृतक लड़की का शव बरामद किया गया. वहीं मां की शिकायत पर मृतक के पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बिहार में ऑनर किलिंग
बिहार में ऑनर किलिंग (ETV Bharat)

दो दिन पहले हत्या कर शव को बाथरूम छुपाया: स्थानीय लोगों की माने तो शव से दुर्गंध होने लगा था जिससे यह आशंका जताया जा रहा है कि यह हत्या दो-तीन पहले कर शव को यहां छिपाया गया था. वैसे पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आरोपी पिता गिरफ्तार
आरोपी पिता गिरफ्तार (ETV Bharat)

"यह ऑनर किलिंग का मामला है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक लड़की की मां के बयान पर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है." -वीरेंद्र कुमार मेधावी, पटोरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से ऑनर किलिंग एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी इज्जत की खातिर 25 साल की बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था. उसने कई बार बेटी को समझाया पर वह नहीं मान रही थी. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.

समस्तीपुर में बेटी की हत्या : मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की. प्रेम-प्रसंग में घर से भागी युवती को वापस घर लाने के बाद नाराज पिता ने उसकी हत्या कर शव को बाथरूम में छिपा दिया.

प्रेम-प्रसंग से नाराज था पिता: मामले को लेकर मृतक के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि पड़ोस के ही एक युवक के साथ युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले वह अचानक अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई थी. सामाजिक दबाव के बाद लड़की की बरामदगी दिल्ली से की गई व उसे गांव लाया गया. वहीं गांव में कुछ दिन रहने के बाद लड़की फिर से अचानक गायब हो गयी, मृतका की मां अपने पति से बार-बार पूछती रही, लेकिन वह टालमटोल करता रहा.

समस्तीपुर में प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी का मार डाला
समस्तीपुर में प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी का मार डाला (ETV Bharat)

मां की शिकायत पर पिता गिरफ्तार: किसी अनहोनी के डर से मृतका की मां ने अपने मायके की मदद से अपनी बेटी की तलाश शुरू की. आखिरकार मृतक की मां इसकी शिकायत स्थानीय थाना को दी. मामले को लेकर हरकत में आई पुलिस ने जब जांच शुरू की तो घर के पीछे बंद बाथरूम से मृतक लड़की का शव बरामद किया गया. वहीं मां की शिकायत पर मृतक के पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बिहार में ऑनर किलिंग
बिहार में ऑनर किलिंग (ETV Bharat)

दो दिन पहले हत्या कर शव को बाथरूम छुपाया: स्थानीय लोगों की माने तो शव से दुर्गंध होने लगा था जिससे यह आशंका जताया जा रहा है कि यह हत्या दो-तीन पहले कर शव को यहां छिपाया गया था. वैसे पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आरोपी पिता गिरफ्तार
आरोपी पिता गिरफ्तार (ETV Bharat)

"यह ऑनर किलिंग का मामला है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक लड़की की मां के बयान पर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है." -वीरेंद्र कुमार मेधावी, पटोरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.