ETV Bharat / state

'...हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा'; सपा सांसद रामजी लाल सुमन की भाजपा को चेतावनी - RAMJI LAL SUMAN

सपा सांसद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान, आगरा में भाजपा पर निशाना, कहा- मुसलमानों में बाबर का DNA, तो तुम में किसका है?

Etv Bharat
आगरा में कार्यक्रम को संबोधित करते सपा सांसद रामजी लाल सुमन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 10:54 AM IST

4 Min Read

आगरा: सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन का राणा सांगा पर दिए गए अमर्यादित बयान का बवाल अभी थमा नहीं है. इसी बीच आगरा में सपा कार्यालय पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सपा सांसद ने एक और विवादित बयान दे डाला.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान में बीजेपी और करणी सेना को चेतावनी दी. कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे.

आगरा में कार्यक्रम को संबोधित करते सपा सांसद रामजी लाल सुमन. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने कहा, तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है. गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा. अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी तो बता दो.

बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आगरा में सपा कार्यालय पर कार्यक्रम हुआ था. जिसमें मुख्य अतिथि सपा सांसद रामजी लाल सुमन रहे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करणी सेना पर जुबानी हमला बोला. कहा कि ये पीडीए की लड़ाई है. पीडीए का नारा हमने दिया है. ये लड़ाई लंबी चलेगी.

रामजी लाल सुमन ने कहा, हमने 3 सेनाएं सुनी थीं. वायु सेना, थल सेना और नौसेना. अब हमारे यहां एक नई सेना पैदा हो गई है. करणी सेना. मैं कहना चाहता हूं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है.

करणी सेना के ये जो रणबांकुरे हैं, उन्हें हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए. चीन से हमें बचाना चाहिए. नहीं तो तुमसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं. सपा सांसद ने कहा कि क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है. उन्होंने भरतपुर के राजा सूरजमल का नाम लिया. कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा. आज कल जो लड़ाई चल रही है, यह अकेले हमारी नहीं है. यह लड़ाई PDA की है.

सपा सांसद ने कहा कि हमारी लड़ाई उन लोगों से है, जो हिंदुस्तान के मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते हैं. हम कहना चाहते हैं कि जब-जब इस देश की इज्जत दांव पर लगी, हिंदुस्तान के मुसलमान ने साबित कर दिया कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदू को है, उससे कम मोहब्बत मुसलमान को नहीं है. यह लड़ाई लंबी है.

हिंदुस्तान के मुसलमान ने तो कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना. मुसलमान तो मोहम्मद साहब और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं. जब तुम कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है तो तुम में किसका DNA है. इसी को लेकर आजकल रायता फैला हुआ है.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को जो मानते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मोहल्लों में एक प्रचार कर देना. एक बड़ा खतरनाक मामला है. अगर जेल जाना पड़ जाए तो जाओगे? इस पर कार्यकर्ताओं ने एक साथ हाथ उठाते हुए कहा- हां जी.

बता दें कि 21 मार्च को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि 'भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया, मुसलमानों में बाबर का डीएनए है. फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था.

मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. इस बयान को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है. हिंदुवादी संगठन, क्षत्रिय संगठन और करणी सेना ने विरोध किया. करणी सेना ने आगरा में 26 मार्च को सपा सांसद के आवास पर हंगामा किया था. उपद्रव हुआ था.

जिसमें पुलिस के साथ ही करणी सेना के पदाधिकारी घायल हुए. जिस पर हरिपर्वत थाना में दो मुकदमे दर्ज हैं. इसके बाद करणी सेना ने 12 अप्रैल को आगरा के कुबेरपुर में गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें हजारों की भीड़ आई.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर के 687 मदरसों की जांच शुरू, 30 अप्रैल से पहले शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

आगरा: सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन का राणा सांगा पर दिए गए अमर्यादित बयान का बवाल अभी थमा नहीं है. इसी बीच आगरा में सपा कार्यालय पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सपा सांसद ने एक और विवादित बयान दे डाला.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान में बीजेपी और करणी सेना को चेतावनी दी. कहा कि 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे.

आगरा में कार्यक्रम को संबोधित करते सपा सांसद रामजी लाल सुमन. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने कहा, तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है. गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ जाएगा. अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो तुम में किसका DNA है? जरा ये भी तो बता दो.

बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आगरा में सपा कार्यालय पर कार्यक्रम हुआ था. जिसमें मुख्य अतिथि सपा सांसद रामजी लाल सुमन रहे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करणी सेना पर जुबानी हमला बोला. कहा कि ये पीडीए की लड़ाई है. पीडीए का नारा हमने दिया है. ये लड़ाई लंबी चलेगी.

रामजी लाल सुमन ने कहा, हमने 3 सेनाएं सुनी थीं. वायु सेना, थल सेना और नौसेना. अब हमारे यहां एक नई सेना पैदा हो गई है. करणी सेना. मैं कहना चाहता हूं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है.

करणी सेना के ये जो रणबांकुरे हैं, उन्हें हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए. चीन से हमें बचाना चाहिए. नहीं तो तुमसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं. सपा सांसद ने कहा कि क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है. उन्होंने भरतपुर के राजा सूरजमल का नाम लिया. कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा. आज कल जो लड़ाई चल रही है, यह अकेले हमारी नहीं है. यह लड़ाई PDA की है.

सपा सांसद ने कहा कि हमारी लड़ाई उन लोगों से है, जो हिंदुस्तान के मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते हैं. हम कहना चाहते हैं कि जब-जब इस देश की इज्जत दांव पर लगी, हिंदुस्तान के मुसलमान ने साबित कर दिया कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदू को है, उससे कम मोहब्बत मुसलमान को नहीं है. यह लड़ाई लंबी है.

हिंदुस्तान के मुसलमान ने तो कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना. मुसलमान तो मोहम्मद साहब और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं. जब तुम कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है तो तुम में किसका DNA है. इसी को लेकर आजकल रायता फैला हुआ है.

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर को जो मानते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मोहल्लों में एक प्रचार कर देना. एक बड़ा खतरनाक मामला है. अगर जेल जाना पड़ जाए तो जाओगे? इस पर कार्यकर्ताओं ने एक साथ हाथ उठाते हुए कहा- हां जी.

बता दें कि 21 मार्च को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि 'भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया, मुसलमानों में बाबर का डीएनए है. फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था.

मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. इस बयान को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है. हिंदुवादी संगठन, क्षत्रिय संगठन और करणी सेना ने विरोध किया. करणी सेना ने आगरा में 26 मार्च को सपा सांसद के आवास पर हंगामा किया था. उपद्रव हुआ था.

जिसमें पुलिस के साथ ही करणी सेना के पदाधिकारी घायल हुए. जिस पर हरिपर्वत थाना में दो मुकदमे दर्ज हैं. इसके बाद करणी सेना ने 12 अप्रैल को आगरा के कुबेरपुर में गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें हजारों की भीड़ आई.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर के 687 मदरसों की जांच शुरू, 30 अप्रैल से पहले शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.