ETV Bharat / state

जयपुर में आईपीएल के टिकटों की बिक्री शुरू, तपती धूप में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक, हुई धक्का-मुक्की - IPL MATCH IN JAIPUR

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और RCB के बीच मैच के टिकटों की बिक्री शुरू. विराट कोहली को देखने को लेकर स्टेडियम के बाहर उमड़ी भीड़.

SMS स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए जुटे लोग
SMS स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए जुटे लोग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 7, 2025 at 3:38 PM IST

2 Min Read

जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज सोमवार से शुरू हो गई है. टिकट बिक्री के पहले ही दिन स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सवाई मानसिंह स्टेडियम के एंट्री गेट पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं और सुबह से ही हजारों की संख्या में दर्शक टिकट खरीदने पहुंचे.

दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन इस दौरान स्टूडेंट्स के बीच टिकटों को लेकर धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. आयोजकों द्वारा स्टूडेंट्स के लिए रियायती दर पर 500 रुपए में टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र स्टेडियम के बाहर एकत्रित हुए.

इसे भी पढ़ें- SRH vs GT: हैदराबाद को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची गुजरात, मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

गर्मी में टिकट के लिए जुटे दर्शक : आईपीएल के प्रति दीवानगी इस कदर है कि राजस्थान के कोने-कोने से लोग जयपुर पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है और जयपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, इसके बावजूद दर्शक धूप में खड़े होकर टिकट खरीद रहे हैं. हालांकि, टिकट बिक्री स्थल पर छांव और पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं दिखी, जिससे दर्शकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निर्देश दिए हैं कि दर्शकों को राहत देने के लिए छांव और पीने के पानी की व्यवस्था तुरंत की जाए.

मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. दर्शकों का कहना है कि वे विराट कोहली को लाइव खेलते देखने के लिए ही टिकट खरीदने रात भर से स्टेडियम के बाहर इंतजार कर रहे हैं. आयोजकों ने टिकट बिक्री के लिए दो विंडो टोंक रोड और अमर जवान ज्योति गेट के पास लगाई हैं, जहां से टिकटों की बिक्री की जा रही है. 13 अप्रैल को होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए जयपुर में क्रिकेट का माहौल पूरी तरह से रंग में आ चुका है.

जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज सोमवार से शुरू हो गई है. टिकट बिक्री के पहले ही दिन स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सवाई मानसिंह स्टेडियम के एंट्री गेट पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं और सुबह से ही हजारों की संख्या में दर्शक टिकट खरीदने पहुंचे.

दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन इस दौरान स्टूडेंट्स के बीच टिकटों को लेकर धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. आयोजकों द्वारा स्टूडेंट्स के लिए रियायती दर पर 500 रुपए में टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र स्टेडियम के बाहर एकत्रित हुए.

इसे भी पढ़ें- SRH vs GT: हैदराबाद को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची गुजरात, मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

गर्मी में टिकट के लिए जुटे दर्शक : आईपीएल के प्रति दीवानगी इस कदर है कि राजस्थान के कोने-कोने से लोग जयपुर पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग ने पूरे राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है और जयपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, इसके बावजूद दर्शक धूप में खड़े होकर टिकट खरीद रहे हैं. हालांकि, टिकट बिक्री स्थल पर छांव और पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं दिखी, जिससे दर्शकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निर्देश दिए हैं कि दर्शकों को राहत देने के लिए छांव और पीने के पानी की व्यवस्था तुरंत की जाए.

मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. दर्शकों का कहना है कि वे विराट कोहली को लाइव खेलते देखने के लिए ही टिकट खरीदने रात भर से स्टेडियम के बाहर इंतजार कर रहे हैं. आयोजकों ने टिकट बिक्री के लिए दो विंडो टोंक रोड और अमर जवान ज्योति गेट के पास लगाई हैं, जहां से टिकटों की बिक्री की जा रही है. 13 अप्रैल को होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए जयपुर में क्रिकेट का माहौल पूरी तरह से रंग में आ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.