सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती के मालखरौदा में संदीप भारती मर्डर केस में बेहद खौफनाक खुलासा हुआ है. मालखरौदा के गांव चारपारा में आठ महीने बाद पुलिस को इस केस में सफलता मिली है. इस हत्याकांड में परिवार वालों पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को घर में दफना दिया. शनिवार को इस केस में अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्ती के मालखरौदा गांव पहुंची और शव के अवशेष को निकालने का कार्य किया गया.
मर्डर केस की जांच तेज: बताया जा रहा है कि चारपारा गांव वाले लगातार संदीप के परिवार से उसके बारे में पूछताछ करते थे. परिजन यह बताया करते थे कि उनका बेटा बिना बताए कहीं चला गया है. इस बीच शनिवार को संदीप भारती की मां के मुंह से अचानक सच निकल गया. उसके बाद गांव में हल्ला मच गया. पुलिस की टीम को गांव वालों ने सूचना दी. पुलिस की टीम आई और घटनास्थल पर खुदाई करवाई गई. उसके बाद शव निकाला गया.

परिजनों से पूछताछ: इस केस में परिजनों से पुलिस की पूछताछ चल रही है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. मर्डर के पीछे क्या वजह थी. उसकी जांच पुलिस कर रही है. इस केस में सक्ती पुलिस ने बताया कि वह जांच के बाद अहम खुलासा करेगी. गांव वालों का कहना है कि संपीद भारती का मर्डर कर उसके शव को घर में ही दफना दिया गया था. सक्ती पुलिस इस केस में फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है. जांच के बाद मर्डर की पूरी स्टोरी पता चलेगी.