ETV Bharat / state

सक्ती में खौफनाक मर्डर, बेटे का मर्डर कर घर में दफनाया, 8 महीने बाद खुला राज - SAKTI POLICE GOT SUCCESS

सक्ती जिले में संदीप भारती मर्डर कांड से पर्दा उठ गया है.

SANDEEP BHARTI MURDER
सक्ती में खौफनाक मर्डर की जांच (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 12, 2025 at 5:53 PM IST

2 Min Read

सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती के मालखरौदा में संदीप भारती मर्डर केस में बेहद खौफनाक खुलासा हुआ है. मालखरौदा के गांव चारपारा में आठ महीने बाद पुलिस को इस केस में सफलता मिली है. इस हत्याकांड में परिवार वालों पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को घर में दफना दिया. शनिवार को इस केस में अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्ती के मालखरौदा गांव पहुंची और शव के अवशेष को निकालने का कार्य किया गया.

मर्डर केस की जांच तेज: बताया जा रहा है कि चारपारा गांव वाले लगातार संदीप के परिवार से उसके बारे में पूछताछ करते थे. परिजन यह बताया करते थे कि उनका बेटा बिना बताए कहीं चला गया है. इस बीच शनिवार को संदीप भारती की मां के मुंह से अचानक सच निकल गया. उसके बाद गांव में हल्ला मच गया. पुलिस की टीम को गांव वालों ने सूचना दी. पुलिस की टीम आई और घटनास्थल पर खुदाई करवाई गई. उसके बाद शव निकाला गया.

Sakti Police Investigation
पुलिस ने की शव निकालने की कार्रवाई (ETV BHARAT)

परिजनों से पूछताछ: इस केस में परिजनों से पुलिस की पूछताछ चल रही है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. मर्डर के पीछे क्या वजह थी. उसकी जांच पुलिस कर रही है. इस केस में सक्ती पुलिस ने बताया कि वह जांच के बाद अहम खुलासा करेगी. गांव वालों का कहना है कि संपीद भारती का मर्डर कर उसके शव को घर में ही दफना दिया गया था. सक्ती पुलिस इस केस में फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है. जांच के बाद मर्डर की पूरी स्टोरी पता चलेगी.

नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटी से दो की मौत, 12 लोग घायल

सरकारी कर्मचारियों को लोन देकर 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियों पर आरोप

सुशासन तिहार में विचित्र आवेदन, अगेश ने ससुराल जाने मांगी बाइक

सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती के मालखरौदा में संदीप भारती मर्डर केस में बेहद खौफनाक खुलासा हुआ है. मालखरौदा के गांव चारपारा में आठ महीने बाद पुलिस को इस केस में सफलता मिली है. इस हत्याकांड में परिवार वालों पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को घर में दफना दिया. शनिवार को इस केस में अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्ती के मालखरौदा गांव पहुंची और शव के अवशेष को निकालने का कार्य किया गया.

मर्डर केस की जांच तेज: बताया जा रहा है कि चारपारा गांव वाले लगातार संदीप के परिवार से उसके बारे में पूछताछ करते थे. परिजन यह बताया करते थे कि उनका बेटा बिना बताए कहीं चला गया है. इस बीच शनिवार को संदीप भारती की मां के मुंह से अचानक सच निकल गया. उसके बाद गांव में हल्ला मच गया. पुलिस की टीम को गांव वालों ने सूचना दी. पुलिस की टीम आई और घटनास्थल पर खुदाई करवाई गई. उसके बाद शव निकाला गया.

Sakti Police Investigation
पुलिस ने की शव निकालने की कार्रवाई (ETV BHARAT)

परिजनों से पूछताछ: इस केस में परिजनों से पुलिस की पूछताछ चल रही है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. मर्डर के पीछे क्या वजह थी. उसकी जांच पुलिस कर रही है. इस केस में सक्ती पुलिस ने बताया कि वह जांच के बाद अहम खुलासा करेगी. गांव वालों का कहना है कि संपीद भारती का मर्डर कर उसके शव को घर में ही दफना दिया गया था. सक्ती पुलिस इस केस में फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है. जांच के बाद मर्डर की पूरी स्टोरी पता चलेगी.

नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटी से दो की मौत, 12 लोग घायल

सरकारी कर्मचारियों को लोन देकर 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी, कई बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनियों पर आरोप

सुशासन तिहार में विचित्र आवेदन, अगेश ने ससुराल जाने मांगी बाइक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.