ETV Bharat / state

VIDEO : रेलवे पटरी पर लेटकर बनाई REEL; ऊपर से गुजर गई ट्रेन, GRP ने सहारनपुर के युवक को किया गिरफ्तार - YOUNGMAN LYING ON RAILWAY TRACK

आरोपी बोला- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उठाया यह खतरनाक कदम.

आरोपी युवक गिरफ्तार.
आरोपी युवक गिरफ्तार. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 8:14 PM IST

2 Min Read

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए एक युवक रेलवे पटरी पर लेट गया. उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. इसका वीडियो भी सामने आया था. घटना 8 अप्रैल की है. सोशल मीडिया X के जरिए पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी. जीआरपी ने जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

खानपुर गुर्जर गांव निवासी रमन टपरी और शामली रेलवे रूट के बीच जंधेड़ी-नानौता गांव पहुंचा. वहां वह मोबाइल का कैमरा ऑन करने के बाद रेलवे पटरी पर लेट गया. इसके बाद एक-एक करके ट्रेन की सभी बोगियां उसके ऊपर से गुजर गईं. वीडियो में रमन रेलवे ट्रैक पर पेट के बल लेटा हुआ दिख रहा है. उसका एक साथी भी पास में ही खड़ा था. रमन ने उसे भी अपने मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए बोला था.

युवक ने रेलवे पटरी पर बनाई रील. (Video Credit; Social Media)

रमन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. एक युवक ने इस वीडियो को यूपी और सहारनपुर पुलिस को टैग कर शिकायत कर दी. युवक ने लिखा कि 'यह लड़का रेलवे ट्रैक पर लेटकर हर रोज वीडियो बना रहा है. मैंने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस तरह की हरकतों से छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है'.

जीआरपी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि X पर मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुरादाबाद रेल मंडल की जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. वीडियो की जांच के बाद आरोपी रमन को गिरफ्तार कर लिया. रमन के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

वहीं पुलिस की पूछताछ में रील बनाने वाले रमन ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था. उसने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे थे. यही से उसे इसका आइडिया आया. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करता है.

यह भी पढ़ें : VIDEO; रील्स के लिए जान पर भी खेलूंगा...पटरी पर लेटा युवक और ऊपर से तेज रफ्तार में गुजरी ट्रेन

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए एक युवक रेलवे पटरी पर लेट गया. उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई. इसका वीडियो भी सामने आया था. घटना 8 अप्रैल की है. सोशल मीडिया X के जरिए पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी. जीआरपी ने जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

खानपुर गुर्जर गांव निवासी रमन टपरी और शामली रेलवे रूट के बीच जंधेड़ी-नानौता गांव पहुंचा. वहां वह मोबाइल का कैमरा ऑन करने के बाद रेलवे पटरी पर लेट गया. इसके बाद एक-एक करके ट्रेन की सभी बोगियां उसके ऊपर से गुजर गईं. वीडियो में रमन रेलवे ट्रैक पर पेट के बल लेटा हुआ दिख रहा है. उसका एक साथी भी पास में ही खड़ा था. रमन ने उसे भी अपने मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए बोला था.

युवक ने रेलवे पटरी पर बनाई रील. (Video Credit; Social Media)

रमन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. एक युवक ने इस वीडियो को यूपी और सहारनपुर पुलिस को टैग कर शिकायत कर दी. युवक ने लिखा कि 'यह लड़का रेलवे ट्रैक पर लेटकर हर रोज वीडियो बना रहा है. मैंने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस तरह की हरकतों से छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है'.

जीआरपी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि X पर मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुरादाबाद रेल मंडल की जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. वीडियो की जांच के बाद आरोपी रमन को गिरफ्तार कर लिया. रमन के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

वहीं पुलिस की पूछताछ में रील बनाने वाले रमन ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था. उसने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे थे. यही से उसे इसका आइडिया आया. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करता है.

यह भी पढ़ें : VIDEO; रील्स के लिए जान पर भी खेलूंगा...पटरी पर लेटा युवक और ऊपर से तेज रफ्तार में गुजरी ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.