ETV Bharat / state

एक नंबर आया इंडियन आर्मी अग्निवीरों का रिजल्ट, 96% से ज्यादा अग्निवीर सफल - SAGAR UNIVERSITY AGNIVEERS RESULT

अग्निवीरों से जुड़ी शानदार खबर है. सागर यूनिवर्सिटी में अग्निवीरों के पहले बैच का परीक्षा परिणाम 96.13 फीसदी रहा है.

SAGAR UNIVERSITY AGNIVEERS RESULT
एक नंबर आया इंडियन आर्मी अग्निवीरों का रिजल्ट (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:00 PM IST

सागर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर और भारतीय सेना के बीच हुए करार की तहत सागर यूनिवर्सिटी ने अग्निवीरों के लिए रोजगारपरक कोर्स के लिए विशेष व्यवस्था की थी. इस व्यवस्था के तहत 491 अग्निवीरों ने इन कोर्सेस में एडमिशन लिया था. जिनकी पढ़ाई यूनिवर्सटी द्वारा अग्निवीरों की सहूलियत से करायी गयी थी. अग्निवीरों के पहले बैच का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. खास बात ये है कि 96.13 अग्निवीर इन परीक्षाओं में सफल हुए हैं. अब सागर यूनिवर्सिटी अग्निवीरों के लिए कुछ और रोजगार परक कोर्स मुहैया कराने की तैयारी कर रही है.

भारतीय सेना और सागर यूनिवर्सिटी के बीच करार

भारतीय सेना के अग्निवीरों को सेना में सेवा देने के बाद रोजगार या स्वरोजागर में परेशानी ना आए. इसके लिए भारतीय सेना और सागर यूनिवर्सिटी के बीच एक करार हुआ था. जिसके तहत सागर विश्विद्यालय द्वारा अग्निवीरों को रोजगारपरक कोर्स कराने के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करायी थी. इसके तहत यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी कॉलेज में संचालित 491 अग्निवीरों ने प्रवेश लिया था.

96% से ज्यादा अग्निवीर सफल (ETV Bharat)

विश्वविद्यालय द्वारा क्लास रूम और मिलेट्री सेशन में अग्निवीरों की पढ़ाई की व्यवस्था विशेष तौर पर करायी गयी थी. अग्निवीरों के पहले बैच की परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम सागर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिया गया है.

Indian Army and Sagar University Agreement
अग्निवीरों का 96 फीसदी से ज्यादा रहा परीक्षा परिणाम (ETV Bharat)

96 फीसदी से ज्यादा रहा परीक्षा परिणाम

भारतीय सेना के 491 अग्निवीरों ने यूनिवर्सिटी के दो पाठ्यक्रमों में विशेष तौर पर प्रवेश लिया था. जिनमें सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल कम्युनिकेशन में 320 अग्निवीरों ने प्रवेश लिया और परीक्षा दी थी. जिनमें से 306 अग्निवीरों ने सफलता हासिल की है. वहीं सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरप्रेन्योरशिप में 171 अग्निवीरों ने प्रवेश लिया था. जिसमें 166 अग्निवीरों ने सफलता हासिल की है. दोनों कोर्सेस का परीक्षा परिणाम 96.13 प्रतिशत रहा है.

SAGAR AGNIVEER 96 PERCENT RESULT
96% से ज्यादा अग्निवीर सफल (ETV Bharat)

नए साल में कुछ और कोर्स होंगे शुरू

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भारतीय सेना के महार रेजीमेंट के मेजर संदीप और लेफ्टीनेंट कर्नल जी एस पाटिल को अग्निवीरों का परीक्षा परिणाम और मार्कशीट सौंपी. साथ ही कहा है कि "भारतीय सेना की इकाई के रूप में महार रेजीमेंट बहादुर और कुशल सैनिक तैयार कर रही है. वहीं सागर यूनिवर्सिटी अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए अग्निवीरों के शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी दक्षता के साथ डिग्री प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है. ताकि अग्निवीर अपने सेवाकाल में भी शिक्षा जारी रख सके.

कम्युनिटी कॉलेज अग्निवीरों के लिए उपयोगी नए पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है. इसकी अगली कड़ी में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी अग्निवीरों को जोड़ा जाएगा. गौरलतब है कि कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में भारतीय सेना की महार रेजीमेंट और सागर यूनिवर्सिटी के बीच अकादमिक करार हुआ था. जिसका उद्देश्य रेजीमेंट के अधिकारियों, सैनिक, अग्निवीर और उनके परिवारजनों के शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी दक्षता का उन्नयन था.

सागर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर और भारतीय सेना के बीच हुए करार की तहत सागर यूनिवर्सिटी ने अग्निवीरों के लिए रोजगारपरक कोर्स के लिए विशेष व्यवस्था की थी. इस व्यवस्था के तहत 491 अग्निवीरों ने इन कोर्सेस में एडमिशन लिया था. जिनकी पढ़ाई यूनिवर्सटी द्वारा अग्निवीरों की सहूलियत से करायी गयी थी. अग्निवीरों के पहले बैच का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. खास बात ये है कि 96.13 अग्निवीर इन परीक्षाओं में सफल हुए हैं. अब सागर यूनिवर्सिटी अग्निवीरों के लिए कुछ और रोजगार परक कोर्स मुहैया कराने की तैयारी कर रही है.

भारतीय सेना और सागर यूनिवर्सिटी के बीच करार

भारतीय सेना के अग्निवीरों को सेना में सेवा देने के बाद रोजगार या स्वरोजागर में परेशानी ना आए. इसके लिए भारतीय सेना और सागर यूनिवर्सिटी के बीच एक करार हुआ था. जिसके तहत सागर विश्विद्यालय द्वारा अग्निवीरों को रोजगारपरक कोर्स कराने के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करायी थी. इसके तहत यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी कॉलेज में संचालित 491 अग्निवीरों ने प्रवेश लिया था.

96% से ज्यादा अग्निवीर सफल (ETV Bharat)

विश्वविद्यालय द्वारा क्लास रूम और मिलेट्री सेशन में अग्निवीरों की पढ़ाई की व्यवस्था विशेष तौर पर करायी गयी थी. अग्निवीरों के पहले बैच की परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम सागर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिया गया है.

Indian Army and Sagar University Agreement
अग्निवीरों का 96 फीसदी से ज्यादा रहा परीक्षा परिणाम (ETV Bharat)

96 फीसदी से ज्यादा रहा परीक्षा परिणाम

भारतीय सेना के 491 अग्निवीरों ने यूनिवर्सिटी के दो पाठ्यक्रमों में विशेष तौर पर प्रवेश लिया था. जिनमें सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल कम्युनिकेशन में 320 अग्निवीरों ने प्रवेश लिया और परीक्षा दी थी. जिनमें से 306 अग्निवीरों ने सफलता हासिल की है. वहीं सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरप्रेन्योरशिप में 171 अग्निवीरों ने प्रवेश लिया था. जिसमें 166 अग्निवीरों ने सफलता हासिल की है. दोनों कोर्सेस का परीक्षा परिणाम 96.13 प्रतिशत रहा है.

SAGAR AGNIVEER 96 PERCENT RESULT
96% से ज्यादा अग्निवीर सफल (ETV Bharat)

नए साल में कुछ और कोर्स होंगे शुरू

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने भारतीय सेना के महार रेजीमेंट के मेजर संदीप और लेफ्टीनेंट कर्नल जी एस पाटिल को अग्निवीरों का परीक्षा परिणाम और मार्कशीट सौंपी. साथ ही कहा है कि "भारतीय सेना की इकाई के रूप में महार रेजीमेंट बहादुर और कुशल सैनिक तैयार कर रही है. वहीं सागर यूनिवर्सिटी अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए अग्निवीरों के शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी दक्षता के साथ डिग्री प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है. ताकि अग्निवीर अपने सेवाकाल में भी शिक्षा जारी रख सके.

कम्युनिटी कॉलेज अग्निवीरों के लिए उपयोगी नए पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है. इसकी अगली कड़ी में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी अग्निवीरों को जोड़ा जाएगा. गौरलतब है कि कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में भारतीय सेना की महार रेजीमेंट और सागर यूनिवर्सिटी के बीच अकादमिक करार हुआ था. जिसका उद्देश्य रेजीमेंट के अधिकारियों, सैनिक, अग्निवीर और उनके परिवारजनों के शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी दक्षता का उन्नयन था.

Last Updated : Dec 10, 2024, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.