सागर: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रानगिर के हरसिद्धि माता मंदिर से बीते रोज एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक महिला पुजारी पंडित अनिल शास्त्री की पिटाई करते हुए नजर आ रही है और पुजारी पूजा की थाली लेकर भाग रहे हैं. वहीं, इस मामले में महिला ने रहली थाने पहुंचकर पुजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि " पुजारी ने एक बार महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी और जब महिला मंदिर दर्शन करने आई, तब भी छेड़छाड़ की. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है."
'माता के भाव में महिलाएं ऐसी हरकतें करती हैं'
वहीं, पुजारी के पिटाई का वीडियो वायरल होने पर कहा जा रहा था कि पुजारी द्वारा व्हीआईपी दर्शन कराने से नाराज महिला ने पुजारी से मारपीट की थी. इस मामले में जब पुजारी पंडित अनिल शास्त्री से बात की गई तो उनका कहना था कि " नवरात्रि के मौके पर महिलाओं पर माता का भाव आ जाता है. ऐसे में महिलाएं इस तरह की हरकतें करती हैं. हो सकता है इसी वजह से महिला ने मेरे साथ मारपीट की हो. जो भी घटनाक्रम था उसे माता का आशीर्वाद मानकर मैं भूल चुका हूं." यह पूरा घटनाक्रम 8 अप्रैल का बताया जा रहा है.
महिला ने पुजारी पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप
महिला और उसके परिजन रहली थाने में जब शिकायत करने पहुंचे तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिस थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि अनिल शास्त्री एक अप्रैल की रात करीब 8 बजे उसके घर पहुंचे थे और अकेला पाकर छेड़छाड़ की थी. महिला ने बताया कि " पुजारी ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया था, महिला के चिल्लाने पर वह भाग गया."
- महिला ने पुजारी की चप्पलों से की तड़ातड़ पिटाई, पंडित जी ने मां का आशीर्वाद माना
- युवती से गलत काम कर रहा था मकान मालिक तभी पहुंची बेटी, राक्षस पिता को पहुंचाया हवालात
आरोपी पुलिस की तलाश जारी
महिला ने कहा " उस दिन मैंने डर और बदनामी के कारण किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद मंगलवार को जब मैं रानगिर मंदिर गयी, तो वहां अनिल शास्त्री ने फिर छेड़छाड़ की. इसके बाद मैंने मंदिर पुजारी की पिटाई कर दी." थाना प्रभारी रहली अनिल तिवारी ने कहा, " महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. आरोपी पुजारी की तलाश की जा रही है."