सागर: सोमवार सुबह नियमित पीटी करने के बाद लापता हुए महार रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार निगम को पुलिस ने तलाश लिया और उनको सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया. लेकिन उनके लापता होने की वजह क्या थी और कैसे वो यूपी के ललितपुर पहुंच गए. इसको लेकर अभी कई खुलासे होने बाकी हैं. पुलिस को जहां उन्होंने ये बताया है कि उन्हें बिल्कुल याद नहीं है कि वो वहां कैसे पहुंचे.
वहीं, पुलिस का कहना है कि किसी पारिवारिक परेशानी के चलते वो सागर से चले गए थे. अब परेशानी किस तरह की थी, इसको लेकर पुलिस ने कोई खास खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि पारिवारिक परेशानी कई तरह की होती है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सेना ने भी जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला ?
दरअसल, सोमवार सुबह आर्मी की नियमित पीटी में हिस्सा लेने के बाद गायब हुई लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार निगम को बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात पुलिस ने खोज निकाला और वह ललितपुर की कैलाश होटल में सकुशल पाए गए. वो वहां अकेले ठहरे हुई थे और पूरी तरह से स्वस्थ थे. केंट थाना पुलिस उन्हें सागर लायी और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनको परिवार के सुपुर्द कर दिया.
लेफ्टिनेंट कर्नल को लेकर सवाल
- लेफ्टिनेंट कर्नल क्यों अचानक लापता हुए ?
- कैसे वह सागर से करीब 95 किलोमीटर दूर पहुंच गए ?
- वहां होटल में रुककर क्या कर रहे थे ?
- आखिर क्या वजह थी कि वो ललितपुर पहुंचने के बाद वहीं रुके हुए थे
- ड्यूटी पर वापिस क्यों नहीं आए ?
- उनके साथ क्या कोई घटना-दुर्घटना हुई या फिर खुद ही चले गए थे ?
इन सब सवालों के जबाव हर कोई जानना चाह रहा है. लेकिन इस मामले में सेना की तरफ से अब तक कोई खुलासा या मीडिया के लिए प्रेस नोट जारी नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस ज्यादा कुछ खुलासा करने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने पूछताछ में इतना बताया कि वो सागर से ललितपुर कैसे पहुंच गए, उन्हें कुछ याद नहीं है. वहीं ड्यूटी के दौरान अचानक पीटी करने के बाद गायब होने की वजह को लेकर पुलिस का कहना है कि वो पारिवारिक परेशानी के कारण वहां पहुंच गए थे. पारिवारिक परेशानी किस तरह की थी, ये पुलिस बताने तैयार नहीं है.
- मिल गए महार रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल, एटीएम से निकाले पैसे और मिल गया सुराग
- लापता लेफ्टिनेंट कर्नल का नहीं मिला कोई सुराग, आर्मी, इंटेलिजेंस और पुलिस हलाकान
पुलिस ने बताया पारिवारिक परेशानी
इस मामले में केंट थाना प्रभारी रोहिंत डोंगरे का कहना है कि "उन्होंने सागर से ललितपुर पहुंचने की वजह पारिवारिक परेशानी बतायी है. पुलिस महकमे के अलावा शहर में उनके आर्थिक परेशानी में डूबे होने या नशे की स्थिति में जाने की बात को लेकर टीआई रोहित डोंगरे का कहना है, ऐसा कुछ नहीं है. वो हमे वहां पर अच्छी हालत में होटल में मिले और अकेले रुके हुए थे. पारिवारिक परेशानी किस तरह की थी, इस सवाल पर पुलिस का कहना है कि पारिवारिक परेशानियां कई तरह की होती हैं, उन्होंने इसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं बताया है. उनकी सुपुर्दगी उनके परिजनों को सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में कर दी गयी है. सेना भी मामले की जांच कर रही है."