सागर: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध रानगिर के हरसिद्धि माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस वजह से श्रद्धालुओं को घंटों लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. वीआईपी दर्शन करने वालों के कारण उनका इंतजार और लंबा हो जाता है. इस चैत्र नवरात्रि में वीआईपी दर्शन करने वालों पर श्रद्धालुओं का आक्रोश कई बार सामने आया. इससे परेशान होकर आखिरकार एक महिला ने मंदिर के पुजारी की ही पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
सागर के रहली विकासखंड स्थित रानगिर के हरसिद्धि मंदिर में शुरुआत से ही मेले में कई तरह की घटनाएं सामने आईं. मेले में अव्यवस्था, पार्किंग, ठेकेदार द्वारा महिला से मारपीट जैसी घटनाएं सामने आई. सबसे ज्यादा विवाद वीआईपी दर्शन के कारण देखने को मिले. इसको लेकर आम श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश था.
दरअसल, यहां पूर्णिमा तक मेला चलता है और नवरात्रि के बाद भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु जवारे विसर्जन के लिए पहुंचते हैं. एक महिला वीआईपी दर्शन को लेकर इतनी नाराज हो गई कि उसने मंदिर के पुजारी अनिल शास्त्री को चप्पलों से पीट दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जहां कई श्रद्धालु पुजारी की पिटाई को जायज ठहरा रहे हैं. वहीं, कई लोग इस घटना को गलत करार दे रहे हैं.

पुजारी ने नहीं की किसी से शिकायत
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ वीडियो है. हालांकि इस मामले में मंदिर प्रबंधन और मेला प्रबंधन करने वाली रहली जनपद पंचायत द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, कोई पक्ष पुलिस या कहीं शिकायत करने भी नहीं पहुंचा है. लेकिन वीडियो में साफ तौर पर दिखा रहा है कि महिला मंदिर के पुजारी अनिल शास्त्री को जमकर पीट रही है और फिर पुजारी महिला से बचते हुए भागते नजर आ रहे हैं.
- साल भर का गुस्सा इस दिन निकालती है पत्नी, मनाया जाता है पति को पीटने का त्योहार
- त्रेतायुग से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास, यहां उल्टे सिर के बल खड़े हैं बजरंगबली
पुजारी ने कहा, यह माता का आशीर्वाद
इस मामले में पुजारी अनिल शास्त्री का कहना है कि "मंदिर का जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. मैं उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं. जो भी हुआ है, वह हरसिद्धि माता की कृपा से हुआ है. कई बार महिलाओं को भाव आ जाते हैं. हो सकता है कि महिला ने ऐसी स्थिति में मारपीट की हो. मैं इसे माता का आशीर्वाद मान रहा हूं. बाकी आप इसे जो चाहें वो समझे."