ETV Bharat / state

सड़क पर महिला को देख विधायक ने लगाई दौड़, लोग कर रहे जज्बे को सलाम - SAGAR MLA HELP FAINTED WOMAN

सागर विधायक की संवेदनशीलता ने जीता लोगों का दिल. बुजुर्ग महिला के लिए गाड़ी छोड़ सड़क पर विधायक ने लगाई दौड़.

SAGAR MLA HELP FAINTED WOMAN
गर्मी के चलते चक्कर खाकर गिरी महिला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 3:26 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 3:45 PM IST

2 Min Read

सागर: वैसे तो सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की सक्रियता और संवेदनशीलता के कई उदाहरण हैं. खासकर गरीब और असहाय वर्ग के तबकों के लिए वो बढ़चढ़ कर प्रयास करते हैं. सोमवार को शहर भ्रमण के दौरान विधायक की संवेदनशीलता फिर नजर आयी. जब वह अपने वाहन से किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान उनकी नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ी, जो गर्मी के चलते बेसुध होकर सड़क पर गिर गयी थी. विधायक ने तत्काल बुजुर्ग की मदद की. विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भरी दोपहर में बेसुध होकर गिरी महिला

दरअसल, सोमवार को विधायक शैलेन्द्र जैन किसी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे. विधायक जब नमक मंडी वाले इलाके से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला गर्मी के चलते अचानक चक्कर खाकर सड़क पर गिर गयी और बेसुध भी हो गयी है. विधायक ने तत्काल अपने वाहन को रुकवाया और भागते हुए महिला के पास पहुंचे. विधायक को देखकर आसपास के लोग और उनके सहयोगी भी उनके पीछे वहां पहुंचे. धूप में बेसुध पड़ी महिला को उठाकर छाया में ले गए. विधायक ने तत्काल ग्लूकोज बुलवाकर महिला को पिलाया और उसके सामान्य होने तक उससे बातचीत की.

सागर विधायक की संवेदनशीलता देख लोग हुए भावुक (ETV Bharat)
WOMAN FELL DOWN ON ROAD SAGAR
विधायक शैलेद्र जैन ने गाड़ी रुकवाकर की मदद (ETV Bharat)

महिला को हरसंभव मदद का वादा

इतना ही नहीं, विधायक ने अपने सहयोगियों से महिला का पता लिया और उसके घर जाने की व्यवस्था करायी. उन्होंने बुजुर्ग महिला से कहा कि "वो अपने परिजनों के साथ उनके घर पर आए और किसी तरह की जरूरत हो तो उन्हें बताए." विधायक ने महिला को हर संभव मदद का आश्वासन देने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कंमेंट कर रहे हैं.

सागर: वैसे तो सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की सक्रियता और संवेदनशीलता के कई उदाहरण हैं. खासकर गरीब और असहाय वर्ग के तबकों के लिए वो बढ़चढ़ कर प्रयास करते हैं. सोमवार को शहर भ्रमण के दौरान विधायक की संवेदनशीलता फिर नजर आयी. जब वह अपने वाहन से किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान उनकी नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ी, जो गर्मी के चलते बेसुध होकर सड़क पर गिर गयी थी. विधायक ने तत्काल बुजुर्ग की मदद की. विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भरी दोपहर में बेसुध होकर गिरी महिला

दरअसल, सोमवार को विधायक शैलेन्द्र जैन किसी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे. विधायक जब नमक मंडी वाले इलाके से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला गर्मी के चलते अचानक चक्कर खाकर सड़क पर गिर गयी और बेसुध भी हो गयी है. विधायक ने तत्काल अपने वाहन को रुकवाया और भागते हुए महिला के पास पहुंचे. विधायक को देखकर आसपास के लोग और उनके सहयोगी भी उनके पीछे वहां पहुंचे. धूप में बेसुध पड़ी महिला को उठाकर छाया में ले गए. विधायक ने तत्काल ग्लूकोज बुलवाकर महिला को पिलाया और उसके सामान्य होने तक उससे बातचीत की.

सागर विधायक की संवेदनशीलता देख लोग हुए भावुक (ETV Bharat)
WOMAN FELL DOWN ON ROAD SAGAR
विधायक शैलेद्र जैन ने गाड़ी रुकवाकर की मदद (ETV Bharat)

महिला को हरसंभव मदद का वादा

इतना ही नहीं, विधायक ने अपने सहयोगियों से महिला का पता लिया और उसके घर जाने की व्यवस्था करायी. उन्होंने बुजुर्ग महिला से कहा कि "वो अपने परिजनों के साथ उनके घर पर आए और किसी तरह की जरूरत हो तो उन्हें बताए." विधायक ने महिला को हर संभव मदद का आश्वासन देने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कंमेंट कर रहे हैं.

Last Updated : April 15, 2025 at 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.