सागर: बच्चे कभी-कभी खेलते हुए बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ शहर के चकराघाट में रहने वाले 2 साल के बच्चे के साथ हुआ. अपने घर की छत पर खेलते हुए बच्चे ने अपने आप को पानी भरने वाले बर्तन में फंसा लिया और जब फंस गया तो शोर मचाने लगा. शोर सुनकर घर के लोग पहुंचे तो बच्चे को बर्तन से निकालने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद जब हर कोशिश नाकाम रही तो बच्चे के परिजन उसे बर्तन सहित एक ताम्रकार की दुकान पर लेकर पहुंचे. जहां बर्तन को काटकर बच्चे को निकाला गया.
खेलते-खेलते गुंड में फंसा बच्चा
दरअसल, सागर के चकराघाट इलाके में रहने वाले अनुज जैन का 2 साल का बेटा आरव जैन रविवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर की छत पर खेल रहा था. छत पर पानी भरने के बर्तन भी रखे हुए थे, जिससे वह खेलने लगा. इसी दौरान उसने एक गुंड (पानी भरने का बर्तन) में बैठने की कोशिश की तो बर्तन के अंदर फंस गया. जब उसने बर्तन से बाहर निकलने की कोशिश की तो नहीं निकाल पाया और चिल्लाने लगा.
घर के लोग जब उसका शोर सुनकर छत पर पहुंचे तो देखा कि आरव गुंड में फंसा हुआ था. वह खुद को बर्तन से बाहर निकलने में नाकाम रहने के कारण रो रहा था. घर के लोगों ने भी उसे काफी निकालने की कोशिश की लेकिन वे भी आरव को बर्तन से बाहर नहीं निकाल पाए.
बर्तन सहित ताम्रकार की दुकान पर पहुंचे परिजन
आखिरकार जब परिजन की सभी कोशिशें नाकाम हो गयी तो वे बच्चे को बर्तन के साथ लेकर एक ताम्रकार की दुकान पर पहुंचे. चमेली चौक पर स्थित दुकान पर ताम्रकार ने करीब 1 घंटे मशक्कत की और बर्तन यानि गुंड को काटकर बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. तब जाकर परेशान परिजन ने राहत की सांस ली. आम तौर पर नासमझ बच्चे इस तरह की हरकतें करके अपने आप को मुसीबत में डाल लेते है. गनीमत रही कि बच्चे के रोने की आवाज आने पर परिजनों ने सुन लिया और तत्काल उसे ताम्रकार के पास लेकर पहुंचे.
- खाली कुएं से एक साथ आई बच्चे और कुत्ते के रोने की आवाज, झांकते ही निकल गई चीख
- विराट कोहली के फैन निष्कर्ष का हुनर, अंडर-12 क्रिकेट में 5 साल का बच्चा छुड़ा रहा छक्के
आरव की मां संगीता ने बताया कि "छत में खेल रहा था. तभी नहाने के लिए बर्तन में घुस गया और फंस गया." ताम्रकार अशोक ने बताया कि "बच्चा बर्तन में फंसा हुआ था. लोगों ने बहुत प्रयास किए, लेकिन नहीं निकाल पाए तो मेरे पास लेकर आए. बर्तन को काटकर बच्चे को बाहर निकालने बोले तो मैंने बर्तन काटकर उसे बाहर निकाल दिया. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है."