शिवपुरी: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे. यहां जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जिले में पानी की समस्याओं से जूझ रहे इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार से तस्वीर नहीं बदलेगी. बल्कि नदियों, तालाबों और कुओं को बचाने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों को उठानी पड़ेगी. तभी जल समस्याओं से निपट पाएंगे.
किनारे वृक्षारोपण के निर्देश
ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान देवपुर पहुंचकर माता मंदिर धाम का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. उन्होंने स्थानीय सरपंच से उद्गम स्थल के आसपास की शासकीय भूमि को लेकर चर्चा की. नदी के आसपास कंक्रीट का कार्य न करने और नदी किनारे वृक्षारोपण करने का निर्देश दिए. साथ ही देवपुर पंचायत में सामुदायिक भवन बनाए जाने के निर्देश दिए.

- मैहर में अमरपाटन नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट आया हाइवा
- सीहोर में गहराया जल संकट, नाव से की जा रही पानी की निगरानी, नगर पालिका और पुलिस टीम अलर्ट
इसके अलावा उन्होंने उद्गम स्थल तक सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा की. ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, "छोटी नदियों के अस्तित्व को बनाए रखने में सिर्फ प्रशासन का नहीं बल्कि आम नागरिकों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है. यदि हम छोटी-छोटी जल संरचनाओं को सुरक्षित करते हैं तो भविष्य में भीषण जल संकट से बच सकते हैं. इसी उद्देश्य के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान को पूरे मध्य प्रदेश में शुरू किया गया है. ताकि हमारे जलाशयों की सफाई और छोटी नदियों सहित तालाबों के जल संरचनाओं को संरक्षित किया जा सके."