ETV Bharat / state

'अकेले सरकार से नहीं बदलेगी तस्वीर', मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ऐसा क्यों कहा - PRAHLAD SINGH PATEL VISIT SHIVPURI

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शिवपुरी के देवपुर में जल गंगा संवर्धन के कार्यक्रम में शामिल हुए.

PRAHLAD SINGH PATEL VISIT SHIVPURI
शिवपुरी दौरे पर ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 7:21 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे. यहां जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जिले में पानी की समस्याओं से जूझ रहे इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार से तस्वीर नहीं बदलेगी. बल्कि नदियों, तालाबों और कुओं को बचाने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों को उठानी पड़ेगी. तभी जल समस्याओं से निपट पाएंगे.

किनारे वृक्षारोपण के निर्देश

ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान देवपुर पहुंचकर माता मंदिर धाम का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. उन्होंने स्थानीय सरपंच से उद्गम स्थल के आसपास की शासकीय भूमि को लेकर चर्चा की. नदी के आसपास कंक्रीट का कार्य न करने और नदी किनारे वृक्षारोपण करने का निर्देश दिए. साथ ही देवपुर पंचायत में सामुदायिक भवन बनाए जाने के निर्देश दिए.

JAL GANGA CONSERVATION CAMPAIGN
मंत्री प्रहलाद सिंह क्वारी नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करते हुए (ETV Bharat)

इसके अलावा उन्होंने उद्गम स्थल तक सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा की. ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, "छोटी नदियों के अस्तित्व को बनाए रखने में सिर्फ प्रशासन का नहीं बल्कि आम नागरिकों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है. यदि हम छोटी-छोटी जल संरचनाओं को सुरक्षित करते हैं तो भविष्य में भीषण जल संकट से बच सकते हैं. इसी उद्देश्य के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान को पूरे मध्य प्रदेश में शुरू किया गया है. ताकि हमारे जलाशयों की सफाई और छोटी नदियों सहित तालाबों के जल संरचनाओं को संरक्षित किया जा सके."

शिवपुरी: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे. यहां जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जिले में पानी की समस्याओं से जूझ रहे इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार से तस्वीर नहीं बदलेगी. बल्कि नदियों, तालाबों और कुओं को बचाने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों को उठानी पड़ेगी. तभी जल समस्याओं से निपट पाएंगे.

किनारे वृक्षारोपण के निर्देश

ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान देवपुर पहुंचकर माता मंदिर धाम का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. उन्होंने स्थानीय सरपंच से उद्गम स्थल के आसपास की शासकीय भूमि को लेकर चर्चा की. नदी के आसपास कंक्रीट का कार्य न करने और नदी किनारे वृक्षारोपण करने का निर्देश दिए. साथ ही देवपुर पंचायत में सामुदायिक भवन बनाए जाने के निर्देश दिए.

JAL GANGA CONSERVATION CAMPAIGN
मंत्री प्रहलाद सिंह क्वारी नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करते हुए (ETV Bharat)

इसके अलावा उन्होंने उद्गम स्थल तक सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा की. ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, "छोटी नदियों के अस्तित्व को बनाए रखने में सिर्फ प्रशासन का नहीं बल्कि आम नागरिकों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है. यदि हम छोटी-छोटी जल संरचनाओं को सुरक्षित करते हैं तो भविष्य में भीषण जल संकट से बच सकते हैं. इसी उद्देश्य के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान को पूरे मध्य प्रदेश में शुरू किया गया है. ताकि हमारे जलाशयों की सफाई और छोटी नदियों सहित तालाबों के जल संरचनाओं को संरक्षित किया जा सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.