गया: 'डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास पर शराब पार्टी चल रही है.' इस तरह की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बीडीओ आवास पर छापेमारी करने लिए पहुंच गयी, लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. दरअसल, पुलिस एक वायरल वीडियो के आधार पर छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.
जानकारी के अनुसार एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. सूत्र के अनुसार इस वीडियो को प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया के सरकारी आवास का बताया जा रहा था. वीडियो में बीयर की बोतल भी दिखाई जा रही थी. हालांकि वायरल वीडियो में जो दावे किए जा रहे थे वैसा कुछ भी नहीं था.
गलत निकला वीडियो: इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के अनुसार वायरल वीडियो में इस तरह की जानकारी के बाद उन्होंने छापेमारी का निर्देश दिया था. डुमरिया के बीडीओ के सरकारी आवास पर वीडियोग्राफी के साथ पूरी तलाशी ली गई. किंतु यहां से कुछ भी प्राप्त नहीं हो सका. ना तो बीयर की बोतल मिली और न ही कोई व्यक्ति शराब पीते मिला.
"डुमरिया बीडीओ के सरकारी आवास में शराब से संबंधित सूचना मिली थी. वायरल वीडियो के माध्यम से यह जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई. किंतु बीडीओ के सरकारी आवाज से कुछ भी नहीं मिला है. इस वीडियो को किसने वायरल किया है और कब का है, इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल इस तरह की सूचना गलत निकली है." -अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज.
मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश: डुमरिया बीडीओ राजू कुमार ने बताया कि यह विरोधियों की एक साजिश है. साजिश के तहत उनके आवास पर शराब रखे जाने की पुलिस को झूठी सूचना देकर छापेमारी करवाई गई है. यह सब मेरी छवि को खराब करने का प्रयास है. पुलिस की छापेमारी में यह साबित भी हो गया है कि जो सूचना मेरे संबंध में या जो भी अफवाह फैलाई गई वह झूठा और निराधार है.
"जिस वक्त पुलिस ने हमारे आवास पर शराब होने की सूचना पर छापेमारी की उस समय वे बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के कार्यक्रम में मौजूद थे. कुछ राजनीतिक लोग मनमाने ढंग से प्रखंड के योजनाओं का काम कराना चाहते हैं जिसका हमने विरोध किया है. विरोध करने पर ही उक्त तत्वों के द्वारा हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है. बताया कि डीएम और एसएसपी से इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग करेंगे." -राजू कुमार, बीडीओ, डुमरिया
ये भी पढ़ें: