कोटा: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी (MMU) के अधीन आने वाले नर्सिंग, फिजियोथेरेपी पैरामेडिकल और फार्मा के अंडरग्रेजुएट कॉर्सेज में ऑनलाइन प्रवेश के लिए परीक्षा करने की घोषणा की गई. पहले यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स परीक्षा के जरिए ही एडमिशन देती थी. हालांकि इस साल इस परीक्षा को नाम आरयूएचएस कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (RUHS CUET) दिया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके तहत आरयूएचएस और एमएमयू की यूजी कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. प्रवेश परीक्षा 25 मई को होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 16 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तय की है.
पढ़ें: आरयूएचएस से बड़ी खबर, बीएससी नर्सिंग का पेपर आउट
पहले NEET UG से करने की थी घोषणा: आरयूएचएस ने पहले इन सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट यूजी को अधिकृत किया था. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था. मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भी बाद में इस नोटिफिकेशन को जारी कर दिया था. हालांकि कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन के लिए कम समय मिला था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी की समय सीमा ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों मेडिकल यूनिवर्सिटी को निर्णय बदलना पड़ा था. हालांकि दोनों ने घोषणा की कि वर्ष 2026 में उनके सभी यूजी कोर्सेज में एडमिशन नीट यूजी के जरिए होंगे.
इन कोर्सेस में मिलेगा दाखिला
- बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग ( बीएससी नर्सिंग)
- बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (BPT)
- पैरामेडिकल यूजी कोर्सेज बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT)
- बैचलर ऑफ मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी (Bsc MLT)
- बैचलर ऑफ आप्थाल्मिक टेक्निक्स (Bsc Oph Tech)
- फार्मेसी यूजी कोर्सेज:बैचलर ऑफ फार्मेसी (B pharma) एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी (D pharma)