ETV Bharat / state

बांग्लादेशी खातून ने उत्तराखंड में शादी कर बनावा लिया आधार-वोटर कार्ड, दोनों पर मुकदमा दर्ज - BANGLADESHI WOMAN IN RUDRAPUR

उत्तराखंड में बड़ा चौकाने वाला मामला सामने आया है, यहां विदेशी महिला का फर्जी तरीके से आधार कोर्ड और वोटर आईडी भी बना दिया गया.

rudrapur
पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2025 at 11:24 PM IST

Updated : May 30, 2025 at 11:33 PM IST

2 Min Read

रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है, जो बीते कई सालों से उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पहाड़गंज इलाके में रह रही थी. आरोप है कि महिला ने एक स्थानीय निवासी से शादी भी कर ली थी. पति ने अपनी बांग्लादेशी पत्नी का फर्जी तरीके से आधार और वोटर कार्ड भी बना लिया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप के भारत में आई थी, जिसे 21 साल पहले यूपी के रामपुर जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद महिला जमानत पर बाहर आ गई थी. बताया जा रहा है कि जमानत पर बाहर आने के बाद महिला ने उत्तराखंड के रुद्रपुर पहाड़गंज के रहने वाले अनवर से निकाह किया.

आरोप है कि अनवर ने धोखाधड़ी कर बांग्लादेश मूल की अपनी पत्नी का आधार कार्ड बनाया और वोटर आर्ड बनाकर उसे भारतीय नागरिक दिखा दिया, लेकिन किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी. हालांकि अब जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली की, तो दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

जानिए कैसे लगी पुलिस को महिला की जानकारी: दरअसल, पूरा मामला तब सामने आया जब रमपुरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया हुआ था. टीम को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी महिला भारतीय नागरिक बन कर रह रही है, जिसे साल 2004 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

बांग्लादेशी महिला बिलकिस पुत्री शमशुद हक निवासी ग्राम तितूलिया थाना दुपचचिया ढाका बागंलादेश ने जमानत में बाहर आने के बाद रुद्रपुर पहाड़गंज निवासी अनवर अली से निकाह कर लिया था, तब से वह रुद्रपुर के पहाड़गंज में रह रही थी. इस दौरान अनवर अली ने धोखाधड़ी कर बिलकिस का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बना लिया. सत्यापन के दौरान टीम को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद टीम ने जांच की तो जांच में धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाने का मामला सामने आया. इसके बाद चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार की तहरीर पर कोतवाली में अनवर अली और बांग्लादेशी महिला बिलकिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

पढ़ें---

रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है, जो बीते कई सालों से उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पहाड़गंज इलाके में रह रही थी. आरोप है कि महिला ने एक स्थानीय निवासी से शादी भी कर ली थी. पति ने अपनी बांग्लादेशी पत्नी का फर्जी तरीके से आधार और वोटर कार्ड भी बना लिया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप के भारत में आई थी, जिसे 21 साल पहले यूपी के रामपुर जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद महिला जमानत पर बाहर आ गई थी. बताया जा रहा है कि जमानत पर बाहर आने के बाद महिला ने उत्तराखंड के रुद्रपुर पहाड़गंज के रहने वाले अनवर से निकाह किया.

आरोप है कि अनवर ने धोखाधड़ी कर बांग्लादेश मूल की अपनी पत्नी का आधार कार्ड बनाया और वोटर आर्ड बनाकर उसे भारतीय नागरिक दिखा दिया, लेकिन किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी. हालांकि अब जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली की, तो दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

जानिए कैसे लगी पुलिस को महिला की जानकारी: दरअसल, पूरा मामला तब सामने आया जब रमपुरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया हुआ था. टीम को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी महिला भारतीय नागरिक बन कर रह रही है, जिसे साल 2004 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

बांग्लादेशी महिला बिलकिस पुत्री शमशुद हक निवासी ग्राम तितूलिया थाना दुपचचिया ढाका बागंलादेश ने जमानत में बाहर आने के बाद रुद्रपुर पहाड़गंज निवासी अनवर अली से निकाह कर लिया था, तब से वह रुद्रपुर के पहाड़गंज में रह रही थी. इस दौरान अनवर अली ने धोखाधड़ी कर बिलकिस का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बना लिया. सत्यापन के दौरान टीम को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद टीम ने जांच की तो जांच में धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाने का मामला सामने आया. इसके बाद चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार की तहरीर पर कोतवाली में अनवर अली और बांग्लादेशी महिला बिलकिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

पढ़ें---

Last Updated : May 30, 2025 at 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.