हिसार: हिसार के लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की बैठक में नारनौंद के कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और हंगामा हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता मनीष ऐलावादी ने आदमपुर में बीजेपी के भव्य बिश्नोई की हार का जिक्र करते हुए अधिकारियों पर टिप्पणी की, जिस पर जस्सी पेटवाड़ भड़क गए. उन्होंने कहा कि यह सरकारी बैठक है, बीजेपी का कार्यालय नहीं. पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
बीजेपी कार्यकर्ता की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
लघु सचिवालय में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार 14 शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मनीष ऐलावादी ने कहा कि अगर आदमपुर में अधिकारी ठीक से काम करते, तो वहां कांग्रेस के बजाय बीजेपी के भव्य बिश्नोई विधायक होते. इस टिप्पणी पर नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ भड़क गए और स्पष्ट कहा कि यह सरकारी बैठक है, न कि बीजेपी का कार्यालय. उन्होंने कार्यकर्ता की टिप्पणी को अनुचित बताया और कहा कि ऐसी बातें राजनीतिक मंच पर होनी चाहिए.
विधायकों की नाराजगी और हंगामा
जस्सी पेटवाड़ के जवाब से बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए, जिससे दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई. आदमपुर के कांग्रेस विधायक और सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्र प्रकाश ने भी बीजेपी कार्यकर्ता की टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि यह बैठक का तरीका नहीं है और ऐसी बातें अस्वीकार्य हैं. हंगामा बढ़ता देख, दोनों विधायक जस्सी पेटवाड़ और चंद्र प्रकाश बैठक छोड़कर चले गए. इस दौरान नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद थे.
मंत्री का हस्तक्षेप और शिकायतों का निपटारा
पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने हंगामे को शांत कराते हुए दोनों पक्षों को समझाया. उन्होंने 14 में से 11 शिकायतों का निपटारा किया और तीन को लंबित रखा. पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का जल्द निवारण करें और आरटीआई के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने सौ-सौ गज के प्लॉटों की रजिस्ट्री जल्द करने के भी आदेश दिए. पंवार ने कहा कि दोनों कांग्रेस विधायक सम्मानित हैं और विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
बैठक स्थगित, विवाद चर्चा में
हिसार कष्ट निवारण समिति की बैठक में बीजेपी कार्यकर्ता और कांग्रेस विधायकों के बीच हुए हंगामे ने इसे चर्चा का विषय बना दिया. जस्सी पेटवाड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बैठक को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप लगाया, जबकि चंद्र प्रकाश ने इस रवैये की निंदा की. मंत्री कृष्ण पंवार ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शिकायतों का निपटारा किया. अगली बैठक में हिसार के सांसद भी शामिल होंगे. यह घटना स्थानीय राजनीति में तनाव को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव को खाली करने का आदेश, ASI ने भेजा नोटिस, भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय बसा था
इसे भी पढ़ें : रतिया में भूंदड़वास के ग्रामीणों ने की भाजपा नेता की पिटाई, सरपंच पर हाथ उठाने से थे खफा