पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आए. सोमवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में राहुल गांधी की बैठक के दौरान एक शख्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. पिटाई किस बात पर की गई है, यह साफ नहीं हो सका है. कहा जा रहा है कि अखिलेश प्रसाद सिंह के समर्थक की पिटाई की गई है. मारपीट का आरोप पूर्व एमएलए अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों पर लगा है.
राहुल गांधी की बैठक में हंगामा: दरअसल, जिस युवक की पिटाई हो रही थी वह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का समर्थक बताया जा रहा है. रवि रंजन जिसके साथ मारपीट हुई वह बार-बार यह कह रहा था कि अमित टुन्ना बीजेपी का दलाल है. वह पकड़ी दयाल से पंचायत समिति का सदस्य का चुनाव जीते हैं. क्योंकि मैं भूमिहार हूं इसीलिए राजपूत ने उनकी पिटाई की है बाद में युवक को कुछ लोग चोर कहने लगे.

सदाकत आश्रम में राहुल की बैठक: सदाकत आश्रम में राहुल गांधी आज 3 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. राहुल गांधी के सदाकत आश्रम में बैठक के दौरान मीटिंग हॉल के बाहर माहौल हंगामेदार रहा. आरा के रामबाबू यादव अपने हाथों में वक्फ बिल का राहुल गांधी को समर्थन देने का पोस्टर लहराने लगे.
वक्फ बिल का लहराया पोस्टर: कांग्रेस समर्थकों ने रामबाबू यादव को सदाकत आश्रम से बाहर निकाला. रामबाबू यादव ने कहा कि वह सिर्फ इतना मांग कर रहे हा कि वक्फ बिल देश के हित में है. इसलिए राहुल गांधी को इस बिल का समर्थन करना चाहिए इसी बात को लेकर कांग्रेस के समर्थक उनको जबरन ऑफिस से बाहर निकल रहे हैं.
कांग्रेस को मजबूत करने आए हैं राहुल गांधी: बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी पटना आए थे. कांग्रेस का लक्ष्य है कि वंचित समाज के लोगों को उसका उचित हक मिले इसकी लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है और जब तक कांग्रेस मजबूत नहीं होगी तब तक बिहार मजबूत नहीं होगा.
"बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी पटना आए थे. सदाकत आश्रम में मारपीट नहीं हुई है यदि अपने हक के लिए कोई बात उठा रहा है तो उसमें कोई गलत नहीं है. कांग्रेस एक बड़ा परिवार है और यदि अपने हक को लेकर यदि लड़ाई भी होती है तो हम उसे मोहब्बत ही मानते हैं." -सुशील पासी, प्रभारी सचिव
ये भी पढ़ें
'ट्रंप ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी' पटना में जमकर गरजे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने स्वीकारा- 'कांग्रेस से कई गलतियां हुईं', लगे हाथ जीत का फॉर्मूला भी दे दिया
बेगूसराय में मात्र 24 मिनट रूके राहुल गांधी, नुक्कड़ सभा को नहीं किया संबोधित, पहुंच गए पटना