नूंह: हरियाणा में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. नूंह के मेवात में ज्यादातर इस तरीके की शाही शादियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. शनिवार को नूंह के शाहपुर खेड़ा में रूपडाका हथीन से दूल्हा हेलीकॉप्टर में दुल्हनियां को लेने पहुंचा. हेलिकॉप्टर में दुल्हन को घर तक ले जाने में सिर्फ 15 मिनट लगे. जैसे ही हेलिकॉप्टर शाहपुर खेड़ा गांव में पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों का भी हुजूम उमड़ पड़ा.
6 लाख में हेलीकॉप्टर बुकिंग: दूल्हे के पिता ने इस शादी में खूब धन खर्च किया. वहीं, हेलीकॉप्टर की बुकिंग 6 लाख रुपये में की गई थी. दूल्हे मोहम्मद बिलाल ने बताया कि उसकी तमन्ना थी कि वो अपनी बारात को हेलीकॉप्टर से लेकर जाए और अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लेकर आए. शादी को धूमधाम से करना मेरी इच्छा थी. जिसे जमाना याद करे. दूल्हा ने बताया कि मैंने अपने पिता को बताया कि मैं हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाना चाहता हूं. उसके बाद मेरे पिता ने मेरी इच्छा अनुसार बात पूरी करने और मेरी शादी को यादगार बनाने के लिए यह तरीका चुना.
12 अप्रैल को हुई थी शादी: हथीन के गांव रूपड़ाका निवासी इकबाल खान ने बताया कि बेटे का मन था कि वह अपनी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बेटे की खुशी के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर दिया. यह शादी 12 अप्रैल शनिवार को हुई है. बता दें कि कुछ महीना पहले फिरोजपुर झिरका के शाहपुर खेड़ा गांव के रहने वाले रफीक अहमद की बेटी मुर्शीदा खान का रिश्ता मोहम्मद बिलाल से तय हुआ था.
15 मिनट में दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा: शादी में हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को लेकर दूल्हे के पिता ने प्रशासन से भी अनुमति ली थी. इसके बाद एक कंपनी से किराये पर हेलीकॉप्टर मंगाया. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए दोनों गांव में हेलीपैड बनाए गए. हेलीकॉप्टर से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे शाहपुर खेड़ा पहुंचा. वहीं, 4 बजे दुल्हन अपने दूल्हे के साथ हेलीकॉप्टर में रवाना हो गई. सहसपुर खेड़ा से रूपड़ाका गांव की दूसरी करीब 50 किलोमीटर है, जिसे महज 15 मिनट में ही तय किया गया.
दहेज में बीटिया को क्या दिया: दूल्हे के पिता इकबाल खान ने बताया कि वो दो प्राइवेट स्कूल चलाते हैं और उनका बेटा बिलाल एग्रीकल्चर बीएससी नर्सिंग का छात्र है. फिलहाल अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाता है. वहीं, दुल्हन ने भी ग्रेजुएशन की है. दुल्हन के पिता रफीक खान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी लाडली बेटी उड़नखटोले से ससुराल जा रही है. उन्होंने बताया कि बेटी के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक चांदी का सिक्का और काफी सारे जेवर दहेज में दिए हैं. दुल्हन के पिता क्रेशर प्लांट में पार्टनर है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें: सिरसा में आसमान से उतरी दुल्हनियां, हेलीकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर आया दूल्हा