ETV Bharat / state

कानपुर के इस हाइवे पर हफ्ते में 2 दिन तगड़ा रूट डायवर्जन, पैदल भी नहीं जा सकेंगे - KANPUR NEWS

हर सप्ताह शनिवार और रविवार की सुबह चार बजे से लागू रहेगा रूट डायवर्जन.

route diversion implemented kanpur sagar highway national highway 34 till 21 july 2025.
कानपुर के इस हाइवे पर 21 जुलाई तक हफ्ते में 2 दिन रूट डायवर्जन. (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 21, 2025 at 10:59 AM IST

3 Min Read

कानपुरः यमुना ब्रिज की मरम्मत के चलते कानपुर सागर हाईवे एनएच 34 पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था को 21 जुलाई तक लागू किया गया है. अब प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को यह रूट डायवर्जन सुबह चार बजे से लागू हो जाएगा. सोमवार सुबह 6 बजे तक यह लागू रहेगा.

पैदल वालों पर रोकः रूट डायवर्जन के दौरान छोटे-बड़े वाहनों बड़े यात्री एवं भार वाहनों के अलावा पैदल भी लोग यहां से नहीं गुजर सकेंगे. किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए यहां पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.

शनिवार और रविवार को लागू रूट डायवर्जन

  • लखनऊ-उन्नाव की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर सजेती यमुना ब्रिज होकर हमीरपुर जाना है, ऐसे वाहन रामादेवी चौराहा से बाएं मुड़कर चौडगरा फतेहपुर से चिल्लाघाट पुल होकर बांदा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • कानपुर शहर नौबस्ता की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है ऐसे वाहन नौबस्ता चौराहा से दाहिने मुड़कर बहुत ही बाईपास से सचेंडी बाराजोड़ (कानपुर देहात)मोड़ से बाएं मुड़कर पुखरायां ,भोगनीपुर, कालपी एवं जोल्हूपुर मोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • औरैया की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है ऐसे वाहन 12 जून कानपुर देहात मोड़ से दाहिने मुड़कर पुखरायां भोगनीपुर एवं जोल्हूपुर मोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • रमईपुर-बिधनू पतारा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है ऐसे वाहन घाटमपुर चौराहा से दाहिने मुड़कर मूसानगर से मनकी पुल से कुरारा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



    कब तक लागू रहेगा रूट डायवर्जनः इस बारे में एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने कहा कि यमुना ब्रिज की मरम्मत कार्य के दृष्टिगत सभी यह फैसला लिया गया है. छोटे-बड़े यात्री एवं भार वाहन 14 जून से 21 जुलाई तक प्रत्येक सप्ताह में आने वाले शनिवार एवं रविवार को 4:00 बजे से यहां से नहीं गुजर सकेंगे. सोमवार को प्रात 6:00 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

    जनपद के प्रमुख स्थानों पर जैसे रामादेवी चौराहा नौबस्ता चौराहा घाटमपुर चौराहा पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है. किसी भी यातायात संबंधित समस्या सहायता के लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9305104340 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा यातायात हेल्पलाइन नंबर 9305104387 पर भी कॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः कमाल का है चेयर योग; अब नहीं रहेगी ऑफिस की टेंशन, न होगा गर्दन में दर्द, बस खुद के लिए निकालें 5 मिनट

ये भी पढ़ेंः कानपुर विकास प्राधिकरण 1400 करोड़ से बनाएगा 8 कनेक्टिंग रोड, इन शहरों की राह होगी आसान

कानपुरः यमुना ब्रिज की मरम्मत के चलते कानपुर सागर हाईवे एनएच 34 पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था को 21 जुलाई तक लागू किया गया है. अब प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को यह रूट डायवर्जन सुबह चार बजे से लागू हो जाएगा. सोमवार सुबह 6 बजे तक यह लागू रहेगा.

पैदल वालों पर रोकः रूट डायवर्जन के दौरान छोटे-बड़े वाहनों बड़े यात्री एवं भार वाहनों के अलावा पैदल भी लोग यहां से नहीं गुजर सकेंगे. किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए यहां पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.

शनिवार और रविवार को लागू रूट डायवर्जन

  • लखनऊ-उन्नाव की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर सजेती यमुना ब्रिज होकर हमीरपुर जाना है, ऐसे वाहन रामादेवी चौराहा से बाएं मुड़कर चौडगरा फतेहपुर से चिल्लाघाट पुल होकर बांदा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • कानपुर शहर नौबस्ता की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है ऐसे वाहन नौबस्ता चौराहा से दाहिने मुड़कर बहुत ही बाईपास से सचेंडी बाराजोड़ (कानपुर देहात)मोड़ से बाएं मुड़कर पुखरायां ,भोगनीपुर, कालपी एवं जोल्हूपुर मोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • औरैया की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है ऐसे वाहन 12 जून कानपुर देहात मोड़ से दाहिने मुड़कर पुखरायां भोगनीपुर एवं जोल्हूपुर मोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • रमईपुर-बिधनू पतारा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है ऐसे वाहन घाटमपुर चौराहा से दाहिने मुड़कर मूसानगर से मनकी पुल से कुरारा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.



    कब तक लागू रहेगा रूट डायवर्जनः इस बारे में एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने कहा कि यमुना ब्रिज की मरम्मत कार्य के दृष्टिगत सभी यह फैसला लिया गया है. छोटे-बड़े यात्री एवं भार वाहन 14 जून से 21 जुलाई तक प्रत्येक सप्ताह में आने वाले शनिवार एवं रविवार को 4:00 बजे से यहां से नहीं गुजर सकेंगे. सोमवार को प्रात 6:00 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

    जनपद के प्रमुख स्थानों पर जैसे रामादेवी चौराहा नौबस्ता चौराहा घाटमपुर चौराहा पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है. किसी भी यातायात संबंधित समस्या सहायता के लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9305104340 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा यातायात हेल्पलाइन नंबर 9305104387 पर भी कॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः कमाल का है चेयर योग; अब नहीं रहेगी ऑफिस की टेंशन, न होगा गर्दन में दर्द, बस खुद के लिए निकालें 5 मिनट

ये भी पढ़ेंः कानपुर विकास प्राधिकरण 1400 करोड़ से बनाएगा 8 कनेक्टिंग रोड, इन शहरों की राह होगी आसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.