ETV Bharat / state

रुड़की पुलिस का स्पा सेंटर पर छापा, अंदर का दृश्य देखकर रह गई हैरान, 4 युवतियां और एक युवक हिरासत में - ROORKEE SPA CENTER RAID

स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली

ROORKEE SPA CENTER RAID
रुड़की स्पा सेंटर में छापेमारी में पकड़े गए लोग (Photo courtesy- Roorkee Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 13, 2025 at 12:08 PM IST

3 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से चार युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है. स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. बताया गया है कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया गया है कि पकड़ी गई महिलाओं में स्पा सेंटर संचालक की मंगेतर भी शामिल है.

रुड़की में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दरअसल एएचटीयू (Anti Human Trafficking Unit) की उपनिरीक्षक राखी रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक 20-20 स्पा सेंटर है. इस सपा सेंटर पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद टीम द्वारा गंगनहर पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई.

स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक युवती: छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर बैठी महिला के दराज से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. इसके बाद टीम ने जब अंदर जाकर एक कमरा खोला तो एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले. वहीं दूसरे कमरे में भी दो युवतियां मिलीं. टीम द्वारा पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर गुरमीत पुत्र मदन सिंह निवासी सहारनपुर का है.

युवतियों ने किया ये खुलासा: युवतियों ने कहा कि गुरमीत यहां ग्राहकों को बुलाता है और 1200 रुपए उनसे लेता है. इसमें से 500 रुपए युवती को दिए जाते हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि यहां से युवतियों को ग्राहक होटलों में भी लेकर जाते हैं. वहीं युवती के साथ पकड़ा गया युवक फ़तेहपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है. पकड़ी गई युवतियां बिजनौर, देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली की निवासी बताई गई हैं.

4 युवतियां और एक युवक हिरासत में: पुलिस ने रिसेप्शन पर बैठी युवती समेत चार युवतियों को हिरासत में लिया है. साथ ही युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. स्पा सेंटर मालिक अभी फरार बताया गया है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि-

रुड़की के गंगनहर क्षेत्र में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है. देह व्यापार का अड्डा स्पा के अंदर चलाया जा रहा था. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-आरके सकलानी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर-

ये भी पढ़ें:

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से चार युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है. स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. बताया गया है कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया गया है कि पकड़ी गई महिलाओं में स्पा सेंटर संचालक की मंगेतर भी शामिल है.

रुड़की में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दरअसल एएचटीयू (Anti Human Trafficking Unit) की उपनिरीक्षक राखी रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक 20-20 स्पा सेंटर है. इस सपा सेंटर पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद टीम द्वारा गंगनहर पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई.

स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक युवती: छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर बैठी महिला के दराज से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. इसके बाद टीम ने जब अंदर जाकर एक कमरा खोला तो एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले. वहीं दूसरे कमरे में भी दो युवतियां मिलीं. टीम द्वारा पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर गुरमीत पुत्र मदन सिंह निवासी सहारनपुर का है.

युवतियों ने किया ये खुलासा: युवतियों ने कहा कि गुरमीत यहां ग्राहकों को बुलाता है और 1200 रुपए उनसे लेता है. इसमें से 500 रुपए युवती को दिए जाते हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि यहां से युवतियों को ग्राहक होटलों में भी लेकर जाते हैं. वहीं युवती के साथ पकड़ा गया युवक फ़तेहपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है. पकड़ी गई युवतियां बिजनौर, देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली की निवासी बताई गई हैं.

4 युवतियां और एक युवक हिरासत में: पुलिस ने रिसेप्शन पर बैठी युवती समेत चार युवतियों को हिरासत में लिया है. साथ ही युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. स्पा सेंटर मालिक अभी फरार बताया गया है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि-

रुड़की के गंगनहर क्षेत्र में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है. देह व्यापार का अड्डा स्पा के अंदर चलाया जा रहा था. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-आरके सकलानी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर-

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.