रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से चार युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है. स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. बताया गया है कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया गया है कि पकड़ी गई महिलाओं में स्पा सेंटर संचालक की मंगेतर भी शामिल है.
रुड़की में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दरअसल एएचटीयू (Anti Human Trafficking Unit) की उपनिरीक्षक राखी रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक 20-20 स्पा सेंटर है. इस सपा सेंटर पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद टीम द्वारा गंगनहर पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई.
अनैतिक धंधे के चलते “स्पा सेंटर 20-20 क्लीन बोल्ड 🎯
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 12, 2025
🟣 अनैतिक व्यापार पर हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 04 महिलाओं सहित 01 पुरुष हिरासत में
🟣 मौके से नक़दी, मोबाइल फ़ोन एंव आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
🟣 संचालक गुरमीत सिंह को भी बनाया गया मुख्य आरोपी, तलाश जारी pic.twitter.com/IWoheIxzbz
स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक युवती: छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर बैठी महिला के दराज से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. इसके बाद टीम ने जब अंदर जाकर एक कमरा खोला तो एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले. वहीं दूसरे कमरे में भी दो युवतियां मिलीं. टीम द्वारा पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर गुरमीत पुत्र मदन सिंह निवासी सहारनपुर का है.
युवतियों ने किया ये खुलासा: युवतियों ने कहा कि गुरमीत यहां ग्राहकों को बुलाता है और 1200 रुपए उनसे लेता है. इसमें से 500 रुपए युवती को दिए जाते हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि यहां से युवतियों को ग्राहक होटलों में भी लेकर जाते हैं. वहीं युवती के साथ पकड़ा गया युवक फ़तेहपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है. पकड़ी गई युवतियां बिजनौर, देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली की निवासी बताई गई हैं.
4 युवतियां और एक युवक हिरासत में: पुलिस ने रिसेप्शन पर बैठी युवती समेत चार युवतियों को हिरासत में लिया है. साथ ही युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. स्पा सेंटर मालिक अभी फरार बताया गया है.
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि-
रुड़की के गंगनहर क्षेत्र में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है. देह व्यापार का अड्डा स्पा के अंदर चलाया जा रहा था. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-आरके सकलानी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर-
ये भी पढ़ें:
- हेल्थ क्लब में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस के छापे में हुआ खुलासा, 4 महिलाओं समेत 9 लोग अरेस्ट
- हरिद्वार: होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस का छापा, 5 महिलाएं समेत 9 लोग गिरफ्तार
- हरिद्वार में बॉयफ्रेंड के साथ जिस्मफरोशी का धंधा करने आई थी दिल्ली की युवती, ग्राहक के साथ पकड़ी गई
- हरिद्वार में खुलेआम हो रहा 'पाप', अश्लील इशारे करने वालीं 5 महिलाएं गिरफ्तार
- ऋषिकेश के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, होटल मालिक समेत 10 गिरफ्तार