रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार द्वारा एक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है. दरअसल ये वेबसाइट विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक की ज्यारत के लिए आने वाले जायरीनों के लिए बनाई गई है. वहीं अब इस वेबसाइट से अकीदतमंद घर बैठे एक क्लिक से दरगाह की जियारत कर सकेंगे, साथ ही दरगाह से जुड़ी सेवाएं, ऑनलाइन गेस्ट हाउस बुकिंग और ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे. वहीं आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च होने पर असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लगेगी. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने फेयरवेल पार्टी से पहले दरगाह की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है.
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने dargahkaliyarsharif.in (दरगाह कलियर शरीफ डॉट इन) नाम की एक वेबसाइट को लॉन्च किया है. इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि इस वेबसाइट से पिरान कलियर आने वाले जायरीनों को दरगाह से जुड़ी समस्त जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी. जो सेवाएं और सुविधाएं प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई या कराई जाएंगी, वह सभी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से आने वाले जायरीनों को अब मिल सकेंगी.
उन्होंने बताया कि जायरीन गेस्ट हाउस की बुकिंग भी ऑनलाइन करवा सकते हैं. अगर किसी को दान करना है तो वह ऑनलाइन दान भी कर सकता है, इसके अलावा जो भी कार्यक्रम दरगाह में आयोजित होंगे, इसकी जानकारी भी पूर्व में यहीं पर मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जायरीन लाइव कार्यक्रम भी देख सकते हैं. बताते चलें कि रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने फेयरवेल पार्टी से पहले दरगाह की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है.
पढ़ें-