बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना इलाके के नगरिया चिकन गांव के एक घर में रखी आतिशबाजी में अचानक तेज धमाका हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. धमाका इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई जिसके बाद मलबा गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही थी. लेकिन मौके पर जेसीबी से रेस्क्यू कर दबे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. हादसे में दो बच्चों के घायल होने की बात कही जा रही है जिनको अस्पताल भेजा गया है.
दरअसल पूरा मामला उसावा थाना क्षेत्र इलाके के गांव नगरिया चिकन का बताया जाता है यहां के रहने वाले उमेश पुत्र वीर सहाय आतिशबाजी बनाने का कार्य किया करते थे. शुक्रवार को उन्हें किसी शादी में अपनी आतिशबाजी लेकर जाना था जिसकी वजह से घर में काफी मात्रा में आतिशबाजी रखी हुई थी. जिसमें अचानक धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था जिस घर का लिंटर ही नीचे आ गया. घटना में उमेश तथा मनोज की मौत हो गई है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
मौके पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह पहुंचकर रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दातागंज सीओ केके तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक उसावा वीरपालसिंह, थाना हजरतपुर थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, थाना अलापुर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह भी फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में जुट गए हैं.
वहीं धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला अधिकारी निधी श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह भी पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया. बात में मीडिया से बातचीत में उन्होंने दो लोगों की मौत होने और दो बच्चों के घायल होने की बात कही.
यह भी पढ़ें : Watch: वाराणसी की मार्केट में आग, बम जैसे फटे सिलेंडर, देखिए धमाका
यह भी पढ़ें : झांसी में पेट्रोल पंप पर धमाका; मशीन में काम करते वक्त हुआ विस्फोट, तीन कर्मचारी घायल