ETV Bharat / state

बिहार-यूपी का 50 हजार का इनामी कुख्यात सहयोगी समेत गिरफ्तार, उत्पाद विभाग के कर्मी को गोली मारने का आरोप - ROHTAS POLICE

रोहतास पुलिस ने बिहार-यूपी के मोस्ट वांटेड 50000 के इनामी कुख्यात परमेंदर गौड को गिरफ्तार कर लिया है. उसने उत्पाद कर्मी को मारी थी गोली.

Rohtas police
कुख्यात परमिंदर गौड गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 10, 2025 at 1:38 PM IST

3 Min Read

रोहतास: बिहार की रोहतास पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी परमिंदर गौड को उसके एक साथी के साथ पीछा कर कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मामले बिहार और यूपी के कई थानों में दर्ज हैं.

उत्पाद विभाग के कर्मी को मारी थी गोली: दरअसल पिछले साल 23 जुलाई को मुफस्सिल थाना के घटमापुर में उत्पाद विभाग के एक कर्मी गोविंद चौहान को गोली मारी गई थी. इस आरोप में पुलिस परमिंदर गौड की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि परमिंदर गोड अपने एक साथी बजरंगी चौधरी के साथ चेनारी थाना क्षेत्र में कहीं देखा गया है. इस सूचना पर जब पुलिस ने अपराधी का पीछा किया तो वह कैमूर जिला की ओर भाग निकला. पुलिस ने फिर भी पीछा करना जारी रखा और कुदरा थाना के सकरी के पास से परमिंदर को गिरफ्तार कर लिया.

कुख्यात परमिंदर गौड गिरफ्तार (ETV Bharat)

कुख्यात पर है 50 हजार का इनाम: रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात अपराधी परमिंदर गौड शराब माफिया भी है. उत्पाद विभाग के कर्मी को गोली मारने सहित बिहार और यूपी के कई थानों में दर्जन भर कांड उस पर दर्ज हैं. वहीं इस गिरफ्तारी पर गृह विभाग के द्वारा 50000 का इनाम भी घोषित किया गया है. अपराधी के पास से लगभग 10 हजार नगद, दो मोबाइल और बाइक जप्त कर ली गई है.

"50 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परमिंदर गौड की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है. यह रोहतास पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है."-रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

बिहार-यूपी का है मोस्ट वांटेड अपराधी: सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग के मामले में परमिंदर को पुलिस पिछले कई महीनो से तलाश कर रही थी. पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी पर कारवांडिया सासाराम मुफस्सिल थाना, कैमूर चांद थाना, शिवसागर, कैमूर, चैनपुर थाना और उत्तर प्रदेश के चंदौली थाने में दर्जनभर मामले दर्ज हैं. वहीं इसके साथ पकड़ा गया बजरंगी चौधरी भी कई थानों की पुलिस के लिए वांछित है. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

"घटमापुर में उत्पाद विभाग के एक कर्मी गोविंद चौहान को गोली मारने के आरोप में पुलिस परमिंदर गौड की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि परमिंदर गोड अपने एक साथी बजरंगी चौधरी के साथ चेनारी थाना क्षेत्र में कहीं देखा गया है. जिसके बाद उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है." - दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर

पढ़ें-बिहार में अब होगा ताबड़तोड़ एनकाउंटर! टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार

रोहतास: बिहार की रोहतास पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी परमिंदर गौड को उसके एक साथी के साथ पीछा कर कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मामले बिहार और यूपी के कई थानों में दर्ज हैं.

उत्पाद विभाग के कर्मी को मारी थी गोली: दरअसल पिछले साल 23 जुलाई को मुफस्सिल थाना के घटमापुर में उत्पाद विभाग के एक कर्मी गोविंद चौहान को गोली मारी गई थी. इस आरोप में पुलिस परमिंदर गौड की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि परमिंदर गोड अपने एक साथी बजरंगी चौधरी के साथ चेनारी थाना क्षेत्र में कहीं देखा गया है. इस सूचना पर जब पुलिस ने अपराधी का पीछा किया तो वह कैमूर जिला की ओर भाग निकला. पुलिस ने फिर भी पीछा करना जारी रखा और कुदरा थाना के सकरी के पास से परमिंदर को गिरफ्तार कर लिया.

कुख्यात परमिंदर गौड गिरफ्तार (ETV Bharat)

कुख्यात पर है 50 हजार का इनाम: रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुख्यात अपराधी परमिंदर गौड शराब माफिया भी है. उत्पाद विभाग के कर्मी को गोली मारने सहित बिहार और यूपी के कई थानों में दर्जन भर कांड उस पर दर्ज हैं. वहीं इस गिरफ्तारी पर गृह विभाग के द्वारा 50000 का इनाम भी घोषित किया गया है. अपराधी के पास से लगभग 10 हजार नगद, दो मोबाइल और बाइक जप्त कर ली गई है.

"50 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परमिंदर गौड की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है. यह रोहतास पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है."-रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

बिहार-यूपी का है मोस्ट वांटेड अपराधी: सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग के मामले में परमिंदर को पुलिस पिछले कई महीनो से तलाश कर रही थी. पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी पर कारवांडिया सासाराम मुफस्सिल थाना, कैमूर चांद थाना, शिवसागर, कैमूर, चैनपुर थाना और उत्तर प्रदेश के चंदौली थाने में दर्जनभर मामले दर्ज हैं. वहीं इसके साथ पकड़ा गया बजरंगी चौधरी भी कई थानों की पुलिस के लिए वांछित है. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

"घटमापुर में उत्पाद विभाग के एक कर्मी गोविंद चौहान को गोली मारने के आरोप में पुलिस परमिंदर गौड की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि परमिंदर गोड अपने एक साथी बजरंगी चौधरी के साथ चेनारी थाना क्षेत्र में कहीं देखा गया है. जिसके बाद उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है." - दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर

पढ़ें-बिहार में अब होगा ताबड़तोड़ एनकाउंटर! टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.