ETV Bharat / state

शादीशुदा नाजिम ने रवि बनकर युवती से की शादी, साली और सास की हत्या में नोएडा से गिरफ्तार - ROHTAS DOUBLE MURDER

रोहतास पुलिस ने डबल मर्डर मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को नोएडा से गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास डबल मर्डल का खुलासा
रोहतास डबल मर्डल का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 8, 2025 at 8:49 PM IST

4 Min Read

रोहतास: बिहार के रोहतास में मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. बड़ी बात यह है कि हत्यारा नाजिम हुसैन खुद को रवि चौधरी बताकर पहले एक हिंदू लड़की से शादी की. बाद में अपने ही सास और साली की धारदार हथियार से हत्या कर दी. एक अन्य साली को भी घायल कर दिया था.

रोहतास डबल मर्डर का खुलासा: रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सारण जिले का रहने वाला शादीशुदा नाजिम हुसैन अपना नाम बदलकर कुछ साल पहले हिंदू लड़की से शादी की थी. शादी के बाद उसे अपने साथ नोएडा लेकर चला गया था. यह घटना 30 मई की है. रोहतास पुलिस ने आरोपी नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर दिया.

नोखा थाना
नोखा थाना (ETV Bharat)

साली को साथ रखना चाहता था नाजिम: एसपी ने बताया कि वह अपने साथ अपनी साली को भी नोएडा में लेकर चला गया और 3 साल अपनी पत्नी और साली को नोएडा में ही रखा. जहां दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. पिछले दिनों उसकी साली अपने गांव चली आए तो नाजिम हुसैन नोखा थाना के गांव अपने ससुराल आया और अपनी साली को फिर से अपने साथ ले जाने का दबाव बनाने लगा, जबकि साली उसके साथ जाना नहीं चाहती थी.

साथ जाने से इनकार किया तो चाकू से गोदा: एसपी ने बताया कि साली के नोएडा नहीं जाने से नाजिम परेशान हो गया और अंतत: उसने खेत में काम कर रही साली की चाकू गोदकर हत्या कर दी. बाद में खेत पर ही खाना लेकर पहुंची एक छोटी साली पर भी उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी बीच नाजिम हुसैन की सास भी मौके पर पहुंच गई, तो उसने अपने सास की भी धारदार हथियार एवं ईट पत्थर से हमला कर मौत की घाट उतार दिया और ट्रेन पकड़ के नोएडा चला गया.

हत्या कर भाग गया था नोएडा: डबल मर्डर की हत्या की वारदात के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मृतक के मोबाइल के सीडीआर ट्रेस किया गया तो पता चला की मृतका सास के ही सगे दामाद नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी जो कि नोएडा में रह रहा था. वह घटना के दिन गांव आया हुआ था और अगले दिन ही नोएडा वापस चला गया. पुलिस टीम को मृतका के दामाद नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी की संदिग्ध भूमिका लगी. क्योंकि घटना के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था.

साली-सास की धारदार हथियार से हत्या: गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को दिए गए बयान में यह भी बताया कि साली के मरने के बाद जब वह वही था. तभी उसकी छोटी साली आ गई. उसने बहन को मरा हुआ देख शोर करने लगी तब आरोपी ने उसे भी धारदार हथियार से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गई. ठीक इसी समय सास भी अपने दोनों बेटियों को खोजते हुए वहां आ गई. आरोपी ने अपनी सास को भी पकड़ा और धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

"पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. हत्या के उपरांत आरोपी सासाराम चला आया और वहां से ट्रेन पकड़कर दिल्ली चला गया. पुलिस से बचने के लिए वह अपने ठिकाने को लगातार बदलता रहा लेकिन पुलिस ने आखिर उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें

15 साल से फरार चल रही थी कुख्यात नक्सली 'सीता', पुलिस ने मायका से किया गिरफ्तार

बिहार मर्डर मिस्ट्री: 5 लाख की सुपारी में रौशन की खौफनाक हत्या! प्रेम प्रसंग में रची गहरी साजिश

भोजपुर में डबल मर्डर, बेटे का बर्थडे मनाने बेंगलुरु से आया था घर, चखना-सिगरेट लाने के विवाद में फायरिंग

PM के दौरे से पहले रोहतास में डबल मर्डर, मां बेटी की चाकू गोद कर निर्मम हत्या, एक बेटी घायल

रोहतास: बिहार के रोहतास में मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. बड़ी बात यह है कि हत्यारा नाजिम हुसैन खुद को रवि चौधरी बताकर पहले एक हिंदू लड़की से शादी की. बाद में अपने ही सास और साली की धारदार हथियार से हत्या कर दी. एक अन्य साली को भी घायल कर दिया था.

रोहतास डबल मर्डर का खुलासा: रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सारण जिले का रहने वाला शादीशुदा नाजिम हुसैन अपना नाम बदलकर कुछ साल पहले हिंदू लड़की से शादी की थी. शादी के बाद उसे अपने साथ नोएडा लेकर चला गया था. यह घटना 30 मई की है. रोहतास पुलिस ने आरोपी नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर दिया.

नोखा थाना
नोखा थाना (ETV Bharat)

साली को साथ रखना चाहता था नाजिम: एसपी ने बताया कि वह अपने साथ अपनी साली को भी नोएडा में लेकर चला गया और 3 साल अपनी पत्नी और साली को नोएडा में ही रखा. जहां दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. पिछले दिनों उसकी साली अपने गांव चली आए तो नाजिम हुसैन नोखा थाना के गांव अपने ससुराल आया और अपनी साली को फिर से अपने साथ ले जाने का दबाव बनाने लगा, जबकि साली उसके साथ जाना नहीं चाहती थी.

साथ जाने से इनकार किया तो चाकू से गोदा: एसपी ने बताया कि साली के नोएडा नहीं जाने से नाजिम परेशान हो गया और अंतत: उसने खेत में काम कर रही साली की चाकू गोदकर हत्या कर दी. बाद में खेत पर ही खाना लेकर पहुंची एक छोटी साली पर भी उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी बीच नाजिम हुसैन की सास भी मौके पर पहुंच गई, तो उसने अपने सास की भी धारदार हथियार एवं ईट पत्थर से हमला कर मौत की घाट उतार दिया और ट्रेन पकड़ के नोएडा चला गया.

हत्या कर भाग गया था नोएडा: डबल मर्डर की हत्या की वारदात के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मृतक के मोबाइल के सीडीआर ट्रेस किया गया तो पता चला की मृतका सास के ही सगे दामाद नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी जो कि नोएडा में रह रहा था. वह घटना के दिन गांव आया हुआ था और अगले दिन ही नोएडा वापस चला गया. पुलिस टीम को मृतका के दामाद नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी की संदिग्ध भूमिका लगी. क्योंकि घटना के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था.

साली-सास की धारदार हथियार से हत्या: गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को दिए गए बयान में यह भी बताया कि साली के मरने के बाद जब वह वही था. तभी उसकी छोटी साली आ गई. उसने बहन को मरा हुआ देख शोर करने लगी तब आरोपी ने उसे भी धारदार हथियार से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गई. ठीक इसी समय सास भी अपने दोनों बेटियों को खोजते हुए वहां आ गई. आरोपी ने अपनी सास को भी पकड़ा और धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

"पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. हत्या के उपरांत आरोपी सासाराम चला आया और वहां से ट्रेन पकड़कर दिल्ली चला गया. पुलिस से बचने के लिए वह अपने ठिकाने को लगातार बदलता रहा लेकिन पुलिस ने आखिर उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें

15 साल से फरार चल रही थी कुख्यात नक्सली 'सीता', पुलिस ने मायका से किया गिरफ्तार

बिहार मर्डर मिस्ट्री: 5 लाख की सुपारी में रौशन की खौफनाक हत्या! प्रेम प्रसंग में रची गहरी साजिश

भोजपुर में डबल मर्डर, बेटे का बर्थडे मनाने बेंगलुरु से आया था घर, चखना-सिगरेट लाने के विवाद में फायरिंग

PM के दौरे से पहले रोहतास में डबल मर्डर, मां बेटी की चाकू गोद कर निर्मम हत्या, एक बेटी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.