रोहतास: बिहार में नल-जल योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ड्रीम प्रोजक्ट होने के बावजूद अक्सर नल-जल योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं. रोहतास में डीएम उदिता सिंह उस वक्त भड़क गई जब सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना में अनिमियतता को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने ही डीएम से शिकायतों की झड़ी लगा दी.
रोहतास में जेई पर भड़की डीएम: दरअसल, शिविर में लगे विभिन्न योजनाओं के काउंटर का डीएम के द्वारा निरीक्षण करने के दौरान जब वह नल-जल योजना के काउंटर पर पहुंची तो डीएम से महिलाओं ने शिकायत कर दी. शिकायत सुनकर डीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह जेई सहित विभाग के अधिकारियों को सभी के सामने ही खूब फटकार लगाई.
कई घरों में नहीं पहुंचा नल जल: ग्रामीण महिला ने बताया कि वार्ड नंबर 14 के कई घरों में अब तक नल जल योजना का पानी नहीं पहुंचा है. वहीं निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जाकर गांव में लोगों को नल जल योजना का पानी उपलब्ध कराया जाए वरना कार्रवाई को तैयार रहें.
"सरकारी योजनाओं में अफसरों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जाकर गांव में लोगों को नल जल योजना का पानी उपलब्ध कराया जाए वरना कार्रवाई को तैयार रहें." -उदिता सिंह, जिलाधिकारी, रोहतास

शिविर की शुरुआत: जिलाधिकारी ने बताया कि भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर बिहार सरकार के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित बस्ती में शिविर लगाया जा रहा है. रविवार को इस अभियान की शुरुआत की गई है. जिले में हर पंचायत, हर महादलित टोले में यह शिविर लगाया लगेगा.

जांच कर शिकायतों को होगा निष्पादन: डीएम ने कहा कि शिविर में 22 पैरामीटर तय किया गया हैं. इन्हीं के आधार पर सर्वे करा कर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. शिविर में भी मिली शिकायतों के आधार पर जांच करा कर निष्पादन किया जाएगा.

320 अनुसूचित जाति के परिवारों सर्वे: जिलाधिकारी ने बताया कि टोला में लगाए गए शिविर में 320 अनुसूचित जाति के परिवारों का सर्वे कर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया । तथा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर शिविर में लाभुकों के बीच वितरण किया गया
मई में लगेगा शिविर: रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि "सभी प्रखंड में नल जल योजना की समीक्षा की जा रही है. शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतें भी सुनी जा रही है. पीएचडी के द्वारा कार्य किया जा रहा है. मई महीने तक सभी प्रखंड में शिविर लग जाएंगे. जितने भी जगहों में नल का जल नहीं पहुंच पाया है. निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को गर्मी में पानी की दिक्कत न हो.

अंबेडकर जयंती पर विकास शिविर का आयोजन: बता दें कि रोहतास में रविवार डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर डॉ अंबेडकर सेवा अभियान के तहत डेहरी के गंगौली में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
ये भी पढ़ें
- PHED मंत्री ने स्वीकारी नल जल योजना में गड़बड़ी की बात, कहा- 'कुछ गड़बड़ तो हुआ है'
- 'अगली गर्मी तक पेयजल की दिक्कत खत्म कर देंगे', मंत्री नीरज बबलू बोले- अब PHED के हवाले नल जल योजना - NAL JAL YOJNA
- एक चापाकल के सहारे 150 परिवार, ग्रामीणों की CM नीतीश से गुहार- नल का जल कब पहुंचेगा सरकार? - WATER Crisis IN PATNA
- लखीसराय में नल जल योजना फेल! बूंद-बूंद पानी के लिए तरह रहे लोग, गुहार के बाद भी नहीं सुन रहा प्रशासन - Water Problem In Lakhisarai
- पानी के लिए सड़क पर उतरे चेथौल गांव के लोग, मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग को किया घंटों जाम - Water crisis in Masaurhi