पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व बिहार मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है और परिवार से भी रिश्ता तोड़ने की घोषणा की है. लालू प्रसाद यादव के कदम का समर्थन करते हुए उनकी बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर अपने पिता के फैसले को सही ठहराया.
रोहिणी ने दिया पिता का साथ: राजद नेता रोहिणी आचार्य ने भी 'X' पर लिखा "जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती - धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं .. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों - संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा .. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं .."
जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती - धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं ..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 25, 2025
हमारे लिए पापा… https://t.co/8ANl4AN718
'तेजप्रताप वयस्क हैं, निजी फैसले के लिए स्वतंत्र': वहीं, तेजप्रताप के छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा, हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम बिहार के लोगों के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं. मेरे बड़े भाई के लिए, राजनीतिक और निजी जीवन अलग-अलग हैं. वो एक वयस्क हैं और अपने निजी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, " हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है ना हम इसे बर्दाश्त करते हैं। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं... जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग… https://t.co/lBbTnVcD7C pic.twitter.com/X9qp01cJKk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला: आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी कर कहा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। मेरे ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं. इसलिए, उपरोक्त परिस्थितियों के चलते, मैं उन्हें पार्टी और परिवार से हटाता हूं. अब से उनका पार्टी और परिवार में कोई भूमिका नहीं होगी. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है."
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
लालू यादव ने ऐसा क्यों किया?: दरअसल, तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से शनिवार को एक पोस्ट किया गया था. जिसमें तेज प्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने दोस्त अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप की बात कही थी. इसके अलावा उनके सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी कहा गया था कि वो अनुष्का यादव से प्यार करते हैं.
बाद में किया खंडन: हालांकि तेज प्रताप यादव ने 11 बजे रात में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' एक पोस्ट किया. कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है. उनके और उनके परिवार के लोगों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उसपर एआई जेनरेटेड तस्वीर साझा किया गया है जो फेक है.
मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 24, 2025
2018 में हुई थी तेजप्रताप की शादी: इस विवाद ने तेजप्रताप के 2018 में ऐश्वर्या राय (पूर्व बिहार मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती) के साथ हुई शादी को भी फिर से चर्चा में ला दिया, जो कुछ महीनों बाद ही विवादों और घरेलू हिंसा के आरोपों के साथ खत्म हो गई थी. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तेजप्रताप की इस पोस्ट पर सवाल उठाए, जिसमें उनकी शादी और कथित 12 साल के रिश्ते को लेकर आलोचना की गई.
पढ़ें-
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-'इनके संस्कार हमारे अनुरूप नहीं'
तेजप्रताप की हरकत से गुस्से में तेजस्वी, कहा- मैं ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा
तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव वाली पोस्ट को किया डिलीट, बोले- मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया
मालदीव में तेज प्रताप का मेडिटेशन करते वीडियो देखिए, शर्ट में चश्मा, सिर पर काली टोपी