ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, वाहन से टकराई कार, बिहार के 2 लोगों की मौत - SULTANPUR ROAD ACCIDENT

हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज.

सुल्तानपुर में हादसा.
सुल्तानपुर में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : February 1, 2025 at 2:16 PM IST

2 Min Read

सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. देहली बाजार के पास माइल स्टोन 101 के निकट लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरो की, आगे चल रहे एक वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार बिहार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों की पहचान संजय सिंह (42) पुत्र शिव कुमार और सोनू (36) पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को तत्काल अयोध्या के पीठला कुमारगंज स्थित सौ सैया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.

देहली चौकी के इंचार्ज सुनील सिंह यादव ने बताया कि दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान दशरथ सिंह (60) पुत्र सूर्यनाथ सिंह और लल्लन सिंह (70) पुत्र बैजू सिंह निवासी असुधर थाना जगदीशपुर बिहार के रूप में हुई है. वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. देहली बाजार के पास माइल स्टोन 101 के निकट लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरो की, आगे चल रहे एक वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार बिहार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों की पहचान संजय सिंह (42) पुत्र शिव कुमार और सोनू (36) पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को तत्काल अयोध्या के पीठला कुमारगंज स्थित सौ सैया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.

देहली चौकी के इंचार्ज सुनील सिंह यादव ने बताया कि दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान दशरथ सिंह (60) पुत्र सूर्यनाथ सिंह और लल्लन सिंह (70) पुत्र बैजू सिंह निवासी असुधर थाना जगदीशपुर बिहार के रूप में हुई है. वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में तालाब में डूबी कार, हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें : स्कूल जा रही मासूम छात्रा को बेकाबू डीसीएम ने टक्कर मारी, मौत

यह भी पढ़ें : यूपी में अब शादी-ब्याह, पिकनिक के लिए बुक कर सकेंगे सरकारी डबलडेकर बस; जानिए- कितने घंटे का कितना किराया?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.