महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सड़क हादसा हो गया. राव तुलाराम चौक पर रोडवेज बस-स्कूल बस-ट्रैक्टर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. स्कूल बस में सवार 4 बच्चे घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने विद्यार्थियों को महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्चों का उपचार जारी है. मौजूदा लोगों ने बताया कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
स्कूल के चार बच्चे घायल: सोमवार सुबह करीब 7 बजे नारनौल डिपो की रोडवेज बस महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ जा रही थी. जबकि निजी स्कूल बस चरखी दादरी की ओर से आ रही थी. वहीं, नारनौल की तरफ से टाइलों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी. इस दौरान राव तुलाराम चौक पर तीनों की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें चार बच्चे घायल हो गए. यह सभी करीब 12-14 साल के बच्चे हैं. जो कि 7वीं से 8वीं कक्षा के बताए जा रहे हैं.
घायलों को पहुंचाया अस्पताल: हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उनको ढांढ़स बंधाया. लोगों ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. वहीं, स्कूली बच्चे का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची. सूचना पाकर स्कूल के परिजन भी घबरा गए और तुरंत अस्पताल में पहुंचकर अपने बच्चों का हाल-चाल जाना. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों को मामूली चोटें आई है. घबराने वाली बात नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
'घबराने की जरुरत नहीं सब नॉर्मल': डॉ. राहुल यादव ने बताया कि आज सुबह स्कूल बस और रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया. इसमें चार बच्चे घायल हो गए थे. जिनको सरकारी अस्पताल महेंद्रगढ़ में लाया गया. बच्चों को मामूली चोट है. सब ठीक है, किसी को भी रेफर नहीं किया गया है. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को टाटा ऐस ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत
ये भी पढ़ें: मेवात में आधी रात को तूफान से तबाही, सैकड़ों गांवों में बिजली गुल, तेज आंधी ने गिराए पोल-लाइनें