मधुबनी:बिहार के मधुबनी में मंगलवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: यह हादसा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होने की वजह से हुआ. इसमें पिकअप चार लोगों को रौंदते हुए एक चाय की दुकान में जा घुसी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी चारों लोग दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे हुए थे.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया और चालक गिरफ्तार किया है जबकि एक शख्स मौके से फरार हो गया.

पिकअप सीखने के दौरान हुआ हादसा: यह हादसा मधुबनी जिले में जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के कोरहीया गांव का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप सीखाने के दौरान यह हादसा हुई है. घटना से कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार: जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया एक गिरफ्तार चालक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी मोहम्मद छोटे के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पिकअप को जब्त कर ली गयी है.
"पिकअप की ठोकर से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है. हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है." -अमित कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें