ETV Bharat / state

कैथल में सड़क हादसा: खेत में पलटी सवारियों से भरी बस, 35 यात्री घायल - KAITHAL ROAD ACCIDENT

Kaithal road accident: कैथल में रोडवेज बस खेत में पलट गई. हादसे में 35 यात्री घायल हो गए.

Kaithal road accident
Kaithal road accident (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 25, 2025 at 2:38 PM IST

Updated : May 25, 2025 at 2:53 PM IST

3 Min Read

कैथल: हरियाणा के कैथल में सड़क हादसा हो गया. ट्रक को साइड देते वक्त रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क किनारे खेत में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 35 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह ये हादसा हुआ. वहां सडक किनारे की मिट्टी कच्ची थी. जैसे ही बस ने ट्रक को साइड दी, तो बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस खेत में पलट गई.

कैथल में सड़क हादसा: स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. कैथल पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को कैथल के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बस जींद के नरवाना जा रही थी. कैथल के जखोली-कसान गांव के बीच ये हादसा हुआ.

कैथल में सड़क हादसा: खेत में पलटी सवारियों से भरी बस, 35 यात्री घायल (Kaithal road accident)

खेत में पलटी रोडवेज बस: मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि बस करोड़ा से नरवाना की नियमित सेवा पर थी. बस सुबह करोड़ा से निकली थी. इसी दौरान जब बस कसान गांव के पास पहुंची तो सामने से एक ट्रक आ गया. लोगों का कहना है कि गांव के बीच सड़क संकरी है. जब सामने से ट्रक आ गया, तो बस ने उसे साइड देने की कोशिश की. इस दौरान बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस खेत में पलट गई.

बस में सवार 35 यात्री घायल: चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार रात को यहां तेज बारिश हुई थी. इस वजह से सड़क के किनारों पर भी मिट्टी ढीली हो गई थी. जैसे ही बस का पहिया सड़क से कच्ची मिट्टी में उतरा तो वो धंस गया. इससे ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस करीब 8 फुट नीचे खेत में पलट गई. बस पलटते ही चीख-पुकार मची, बस के ऊपर चढ़कर घायलों को निकाला बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: सवारियों से बस भरी हुई थी. पलटते ही इसके शीशे टूट गए. सभी यात्री बस के अंदर ही एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोग तुरंत भागकर बस के पास पहुंचे. उन्होंने बस के ऊपर चढ़कर यात्रियों को निकाला.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कार-बस की टक्कर, स्विफ्ट चालक की मौत, मां के साथ 2 साल का बच्चा घायल - ROAD ACCIDENT IN REWARI

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल - FARIDABAD TWO LEDY LABOUR DIED

कैथल: हरियाणा के कैथल में सड़क हादसा हो गया. ट्रक को साइड देते वक्त रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क किनारे खेत में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 35 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह ये हादसा हुआ. वहां सडक किनारे की मिट्टी कच्ची थी. जैसे ही बस ने ट्रक को साइड दी, तो बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस खेत में पलट गई.

कैथल में सड़क हादसा: स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. कैथल पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को कैथल के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि बस जींद के नरवाना जा रही थी. कैथल के जखोली-कसान गांव के बीच ये हादसा हुआ.

कैथल में सड़क हादसा: खेत में पलटी सवारियों से भरी बस, 35 यात्री घायल (Kaithal road accident)

खेत में पलटी रोडवेज बस: मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि बस करोड़ा से नरवाना की नियमित सेवा पर थी. बस सुबह करोड़ा से निकली थी. इसी दौरान जब बस कसान गांव के पास पहुंची तो सामने से एक ट्रक आ गया. लोगों का कहना है कि गांव के बीच सड़क संकरी है. जब सामने से ट्रक आ गया, तो बस ने उसे साइड देने की कोशिश की. इस दौरान बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस खेत में पलट गई.

बस में सवार 35 यात्री घायल: चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार रात को यहां तेज बारिश हुई थी. इस वजह से सड़क के किनारों पर भी मिट्टी ढीली हो गई थी. जैसे ही बस का पहिया सड़क से कच्ची मिट्टी में उतरा तो वो धंस गया. इससे ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस करीब 8 फुट नीचे खेत में पलट गई. बस पलटते ही चीख-पुकार मची, बस के ऊपर चढ़कर घायलों को निकाला बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: सवारियों से बस भरी हुई थी. पलटते ही इसके शीशे टूट गए. सभी यात्री बस के अंदर ही एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोग तुरंत भागकर बस के पास पहुंचे. उन्होंने बस के ऊपर चढ़कर यात्रियों को निकाला.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कार-बस की टक्कर, स्विफ्ट चालक की मौत, मां के साथ 2 साल का बच्चा घायल - ROAD ACCIDENT IN REWARI

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल - FARIDABAD TWO LEDY LABOUR DIED

Last Updated : May 25, 2025 at 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.