भरतपुर : जिले के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई. दंपती पवित्र गोवर्धन परिक्रमा पूरी कर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के दाउदपुर, फतेहपुर सीकरी निवासी राधेश्याम (55) और उनकी पत्नी सुमन (52) के रूप में हुई है. राधेश्याम गांव के पूर्व प्रधान रह चुके थे.
हादसा परिक्रमा से लौटते समय हुआ : सेवर थाना के एएसआई रामबाबू ने बताया कि राधेश्याम अपनी पत्नी सुमन के साथ शनिवार को गोवर्धन की धार्मिक परिक्रमा पूर्ण कर घर लौट रहे थे. शाम करीब 7:30 बजे जब वे बाइक से चौबे का नगला और चौकीपुरा गांव के बीच पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.
इसे भी पढ़ें. जयपुर में कार-ट्रेलर की टक्कर में 5 की मौत, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे सभी
राधेश्याम के निधन की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे और ग्राम दाउदपुर के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.