ETV Bharat / state

सड़क हादसे में जेडीयू नेता समेत 2 लोगों की मौत, मां रजरप्पा के दर्शन कर लौट रहे थे - ARWAL ROAD ACCIDENT

अरवल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में जेडीयू नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

road accident
अरवल में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 15, 2025 at 4:05 PM IST

3 Min Read

अरवल: बिहार में सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला अरवल के राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर बुलाकी बीघा गांव के पास की है. जहां जेडीयू नेता की कार एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में जेडीयू नेता समेत दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग घायल भी हुए हैं. वे झारखंड के रजरप्पा मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे.

अरवल सड़क हादसे में दो की मौत: हादसा मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे कंटेनर से स्कॉर्पियो वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जीतन शर्मा समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident in Arwal
अरवल सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (ETV Bharat)

मां रजरप्पा के दर्शन कर लौट रहे थे : जानकारी के अनुसार 20 सूत्री उपाध्यक्ष समेत अन्य लोग झारखंड के मां रजरप्पा से लौट रहे थे तभी भीषण सड़क हादसा हुआ. मृतक जीतन शर्मा बेलसर गांव के निवासी थे और जिले में एक लोकप्रिय एवं अनुशासित जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे.

वाहन चालक फरार: हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

road accident
हादसे के बाद जुटी भीड (ETV Bharat)

परिजनों ने मचा कोहराम: इस दुर्घटना के बाद पूरे अरवल जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बताया जाता है कि जीतन शर्मा नृत्य के भी कुशल कलाकार थे और जिले में उनकी अनुशासनप्रियता व कार्यशैली की खूब सराहना होती थी.

"संभरपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद हम सभी लोग मौके पहुंचे. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है." -कृष्णा कुमार, -बिहटा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

अरवल: बिहार में सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला अरवल के राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर बुलाकी बीघा गांव के पास की है. जहां जेडीयू नेता की कार एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में जेडीयू नेता समेत दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग घायल भी हुए हैं. वे झारखंड के रजरप्पा मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे.

अरवल सड़क हादसे में दो की मौत: हादसा मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे कंटेनर से स्कॉर्पियो वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जीतन शर्मा समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident in Arwal
अरवल सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (ETV Bharat)

मां रजरप्पा के दर्शन कर लौट रहे थे : जानकारी के अनुसार 20 सूत्री उपाध्यक्ष समेत अन्य लोग झारखंड के मां रजरप्पा से लौट रहे थे तभी भीषण सड़क हादसा हुआ. मृतक जीतन शर्मा बेलसर गांव के निवासी थे और जिले में एक लोकप्रिय एवं अनुशासित जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे.

वाहन चालक फरार: हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

road accident
हादसे के बाद जुटी भीड (ETV Bharat)

परिजनों ने मचा कोहराम: इस दुर्घटना के बाद पूरे अरवल जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बताया जाता है कि जीतन शर्मा नृत्य के भी कुशल कलाकार थे और जिले में उनकी अनुशासनप्रियता व कार्यशैली की खूब सराहना होती थी.

"संभरपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद हम सभी लोग मौके पहुंचे. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है." -कृष्णा कुमार, -बिहटा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.