ETV Bharat / state

पलामू सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे पांच लोग - FATHER DAUGHTER DEATH IN ACCIDENT

पलामू में एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

road-accident-father-and-daughter-death-in-palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 5, 2025 at 12:03 PM IST

3 Min Read

पलामू: जिले के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क स्थित चउवा चट्टान गांव के समीप एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान हुसैनाबाद नहर मोड़ निवासी 45 वर्षीय विनोद साव और 7 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है.

जबकि पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए. पत्नी लक्ष्मीनिया देवी और बेटा कार्तिक कुमार का इलाज मेदिनीनगर में किया जा रहा है. वहीं, प्रियंका की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर रोड जाम कर दिया है.

घटना की जानकारी पाकर हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कार जेएच 1 ईआर 1064 को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक व घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया था. ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने की वजह लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बाद में एम्बुलेंस से सभी घायलों को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया.

शादी समारोह में जा रहे थे सभी लोग

जानकारी के अनुसार विनोद बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था. विनोद अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बाइक से लेकर छतरपुर के खेंधरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान सड़क हादसे में विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी चांदनी कुमारी की इलाज के दौरान एमआरएमसीएच में मौत हो गई.

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि घटना जिस कार से हुई है, उसे कब्जे में ले लिया गया है. इस बीच कार सवार लोगों को भी हिरासत में लेने की सूचना है, हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव से सुधार की मांग की है.

गुस्साए लोगों ने गुरुवार की सुबह ही जपला छतरपुर रोड को नहर मोड़ के समीप जाम कर दिया. लोग अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त कराने व कार चालक की गिरफ्तारी के अलावा मृतकों के आश्रितों को मुआवजा की मांग कर रहे थे

जाम स्थल पर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, थाना पुलिस व कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर लोगों को समझाया. जाम स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक सह बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अस्पताल की कुव्यवस्था पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने, दोषी की गिरफ्तारी करने व अस्पताल की व्यवस्था ठीक करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के साथ साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला तो वह जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने राज्य सरकार से अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है. पांच घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.

ये भी पढ़ें: पलामू में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो चालक समेत 10 मवेशियों की मौत

कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक ही वाहन में सवार थे नौ लोग

पलामू: जिले के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क स्थित चउवा चट्टान गांव के समीप एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान हुसैनाबाद नहर मोड़ निवासी 45 वर्षीय विनोद साव और 7 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है.

जबकि पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए. पत्नी लक्ष्मीनिया देवी और बेटा कार्तिक कुमार का इलाज मेदिनीनगर में किया जा रहा है. वहीं, प्रियंका की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर रोड जाम कर दिया है.

घटना की जानकारी पाकर हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां कार जेएच 1 ईआर 1064 को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक व घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया था. ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने की वजह लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बाद में एम्बुलेंस से सभी घायलों को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया.

शादी समारोह में जा रहे थे सभी लोग

जानकारी के अनुसार विनोद बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था. विनोद अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बाइक से लेकर छतरपुर के खेंधरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान सड़क हादसे में विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी चांदनी कुमारी की इलाज के दौरान एमआरएमसीएच में मौत हो गई.

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि घटना जिस कार से हुई है, उसे कब्जे में ले लिया गया है. इस बीच कार सवार लोगों को भी हिरासत में लेने की सूचना है, हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव से सुधार की मांग की है.

गुस्साए लोगों ने गुरुवार की सुबह ही जपला छतरपुर रोड को नहर मोड़ के समीप जाम कर दिया. लोग अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त कराने व कार चालक की गिरफ्तारी के अलावा मृतकों के आश्रितों को मुआवजा की मांग कर रहे थे

जाम स्थल पर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, थाना पुलिस व कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर लोगों को समझाया. जाम स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक सह बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अस्पताल की कुव्यवस्था पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने, दोषी की गिरफ्तारी करने व अस्पताल की व्यवस्था ठीक करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के साथ साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला तो वह जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने राज्य सरकार से अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की है. पांच घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.

ये भी पढ़ें: पलामू में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो चालक समेत 10 मवेशियों की मौत

कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक ही वाहन में सवार थे नौ लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.