ETV Bharat / state

पटना में RJD ने लगाए दो पोस्टर, महंगाई और वक्फ पर बिहार से लेकर केंद्र सरकार तक की घेराबंदी - RJD POSTER WAR

पटना में राजद पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार और केंद्र सरकार निशाना साधा है. इसबार राजद ने दो पोस्टर लगाकर हमला किया है.

पटना में राजद का पोस्टर वार
पटना में राजद का पोस्टर वार (Eऊ Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 9, 2025 at 3:03 PM IST

3 Min Read

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले लगातार राजद पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. केंद्र में बैठे हुए सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. इससे आम आदमी परेशान है लेकिन नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जो केंद्र सरकार के साथ है वह चुप्पी साधे हुए हैं. केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर मुसलमान को आपस में ही लड़ाना चाह रही है.

पटना में राजद का पोस्टर वार: दरअसल, बुधवार को राजद कार्यालय के बाहर दो पोस्टर लगाए गए हैं. एक पोस्टर के जरिए पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया तो दूसरे पोस्टर के जरिए वक्फ बिल का विरोध दर्ज करते हुए उसको वापस लेने की मांग की गई है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजद की नेत्री नसीब जमाल ने जो पोस्टर लगाया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल अगर वापस नहीं होगा तो पूरे देश के आंदोलन होगा.

पटना में आरजेडी का पोस्टर वार (ETV Bharat)

मोदी-नीतीश को पोस्टर से घेरा: पोस्टर में लिखा गया है कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और अंबानी की तस्वीर लगाई गई है. दोनों एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि वक्फ संशोधन बिल को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा.

वक्फ बिल पर देश में होगा आंदोलन: राजद की नेत्री नसीब जमाल ने कहा कि केंद्र की सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर कर रही है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है. यह संशोधन बिल ला कर केंद्र में बैठी हुई सरकार वक्फ के संपत्ति को लूटना चाह रही है और पूंजीपतियों को देना चाह रही है.हमारी मांग को केंद्र सरकार नहीं मानती हो देश में बड़ा आंदोलन करेंगे.

"वक्फ बिल अगर वापस नहीं होगा तो पूरे देश के आंदोलन होगा. केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर मुसलमान को आपस में ही लड़ाना चाह रही है. इस बिल में कुछ ऐसा नहीं है कि मुसलमान का भला हो सके लेकिन केंद्र में बैठी हुई सरकार पसमांदा और गरीब मुसलमान के नाम पर राजनीति कर रही है."- नसीमा जमाल, राजद नेत्री

ये भी पढ़ें

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले लगातार राजद पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. केंद्र में बैठे हुए सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. इससे आम आदमी परेशान है लेकिन नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जो केंद्र सरकार के साथ है वह चुप्पी साधे हुए हैं. केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर मुसलमान को आपस में ही लड़ाना चाह रही है.

पटना में राजद का पोस्टर वार: दरअसल, बुधवार को राजद कार्यालय के बाहर दो पोस्टर लगाए गए हैं. एक पोस्टर के जरिए पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया तो दूसरे पोस्टर के जरिए वक्फ बिल का विरोध दर्ज करते हुए उसको वापस लेने की मांग की गई है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजद की नेत्री नसीब जमाल ने जो पोस्टर लगाया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल अगर वापस नहीं होगा तो पूरे देश के आंदोलन होगा.

पटना में आरजेडी का पोस्टर वार (ETV Bharat)

मोदी-नीतीश को पोस्टर से घेरा: पोस्टर में लिखा गया है कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और अंबानी की तस्वीर लगाई गई है. दोनों एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि वक्फ संशोधन बिल को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा.

वक्फ बिल पर देश में होगा आंदोलन: राजद की नेत्री नसीब जमाल ने कहा कि केंद्र की सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर कर रही है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है. यह संशोधन बिल ला कर केंद्र में बैठी हुई सरकार वक्फ के संपत्ति को लूटना चाह रही है और पूंजीपतियों को देना चाह रही है.हमारी मांग को केंद्र सरकार नहीं मानती हो देश में बड़ा आंदोलन करेंगे.

"वक्फ बिल अगर वापस नहीं होगा तो पूरे देश के आंदोलन होगा. केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर मुसलमान को आपस में ही लड़ाना चाह रही है. इस बिल में कुछ ऐसा नहीं है कि मुसलमान का भला हो सके लेकिन केंद्र में बैठी हुई सरकार पसमांदा और गरीब मुसलमान के नाम पर राजनीति कर रही है."- नसीमा जमाल, राजद नेत्री

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.