पटना: सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड की तस्वीर पोस्ट करना आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव को काफी महंगा पड़ा है. उनके पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने उनको न केवल पार्टी से बाहर कर दिया है, बल्कि परिवार से भी निकाल दिया है. अब उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में रहने वालों को निजी जीवन में भी नैतिकता का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने पिता के एक्शन को जायज ठहराया है.
बड़े भाई से नाराज हैं तेजस्वी: पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में भी निजी जीवन अलग होता है लेकिन क्योंकि वह (तेजप्रताप यादव) व्यस्क हैं और उनसे बड़े भी हैं तो निजी जीवन के फैसले लेने का अधिकार उनको है. हालांकि उन्होंने कहा कि हर किसी को निजी जीवन में नैतिकता का ख्याल रखना चाहिए.
ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा: तेजस्वी ने लालू यादव की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि आरजेडी अध्यक्ष ने तेजप्रताप यादव के खिलाफ एक्शन लेकर बता दिया है कि वह क्या सोचते हैं. जहां तक मेरा सवाल है तो वह न तो ऐसी चीजें पसंद करते हैं और न ही बर्दाश्त करेंगे. उन्होंने कहा कि उनको भी मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी मिली थी.
"राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है.हमने भी अपनी भावना आप लोगों के सामने रख दिया है लेकिन हम ऐसी चीजों को न तो पसंद करते हैं और न ही बर्दाश्त हम कर सकते हैं. ये बात लोगों को समझना चाहिए."- तेजस्वी यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

तेजप्रताप को लालू ने पार्टी-परिवार से निकाला: आरजेडी चीफ लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ऐसे में न केवल उसको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है, बल्कि उसकी परिवार में भी किसी प्रकार की भूमिका नहीं होगा.
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
"ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है."- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
क्या है मामला?: दरअसल, शनिवार शाम को तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर साझा कर बताया कि इसका नाम अनुष्का यादव है, जिसके साथ वह पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि पोस्ट को थोड़ी देर बाद हटा लिया लेकिन फिर थोड़ी देर बाद उसी पोस्ट को दोबारा साझा किया. बाद में फिर से पोस्ट को हटा लिया गया. उन्होंने एक्स हैंडल पर दावा किया कि उनके सोशल मीडिया हैंडल को किसी ने हैक कर एआई तकनीक से छेड़छाड़ कर किसी लड़की के साथ फोटो पोस्ट किया है.
मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 24, 2025
ये भी पढे़ं:
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-'इनके संस्कार हमारे अनुरूप नहीं'
तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव वाली पोस्ट को किया डिलीट, बोले- मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया
अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं लालू के लाल तेजप्रताप यादव, साझा की गर्लफ्रेंड की तस्वीर
राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज